यूपी में कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, रविदास जयंती को लेकर योगी सरकार का ऐलान

यूपी में योगी सरकार ने रविदास जयंती पर सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. इससे पहले जयंति पर निर्बंधित अवकाश (Restricted Holidays) होता था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
cm yogi adityanath on holiday

cm yogi adityanath (social media)

रविदास जयंती पर बुधवार को यूपी में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया गया है. योगी सरकार ने शासनादेश जारी किया है. इससे पहले रविदास जयंती पर निर्बंधित अवकाश का ऐलान किया गया था. अब इसे सार्वजनिक अवकाश में बदल दिया गया है. नए आदेश के तहत अब स्कूल-कॉलेज और सरकारी सभी कार्यालय बंद रहेंगे.  

Advertisment

योगी ने बीते साल 17 दिसंबर को जारी अवकाश की सूची में रविदास जयंती पर छुट्टी दी थी. उस समय जयंती को निर्बधित छुट्टियों (Restricted Holidays) में डाला गया. इसा अर्थ है कि कर्मी को सभी निर्बंधित छुट्टियों में कम से कम दो लेने की छूट मिलती है. सार्वजनिक छु्ट्टी घोषित होने से होली-दीवाली  की तरह अवकाश होगा. माघी पूर्णिमा के मौके पर संत रविवदास का जन्म वाराणसी में हुआ था. हर साल इसे बड़े उत्सव की तरह मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस के सामने आए रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल समेत 14 को 100 पर्सेंटाइल

जातपात का काफी विरोध किया

संत रविदास को संत शिरोमणि संत गुरु की उपाधि मिली है. उन्होंने रविदासिया पंथ को स्थापित किया. उनके रचे भजन सिख लोगों ने पवित्र ग्रंथ गुरुग्रंथ साहिब में शामिल किए. इन्होंने जातपात का काफी विरोध किया है. आत्मज्ञान का मार्ग चुना. ऐसा कहा जाता है कि साधु-संतों की संगति में उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी

सभी सरकारी कार्यालय बंद रहने वाले हैं

नए आदेश के बाद अब स्कूल-कॉलेज और सभी सरकारी कार्यालय बंद रहने वाले हैं. योगी सरकार ने बीते साल 17 दिसंबर को जारी अवकाश सूची में रविदास जयंती की छुट्टी दी थी. उस समय इसे निर्बंधित छुट्टियों में शामिल किया गया. इसके अनुसार, हर कर्मी को सभी निर्बंधित छुट्टियों में किन्हीं दो लेने की छूट होगी. मगर अब इस दिन अनिवार्य अवकाश होगा.

yogi adityanath yogi
      
      
Advertisment