JEE Mains Result 2025: जेईई मेंस के सामने आए रिजल्ट, राजस्थान के आयुष सिंघल समेत 14 को 100 पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जॉइंट एट्रेंस के परिणाम जारी किए हैं. इस बार परीक्षा में 14 उम्मीदवार को 100 पर्सेंटाइल मिली है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
jee result mains

jee result mains(Photo social media)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने जॉइंट एट्रेंस के परिणाम जारी किए हैं. इस बार परीक्षा में 14 उम्मीदवार को 100 पर्सेंटाइल मिली है. परीक्षा में राजस्थान के निवासी आयुष सिंघल, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, दिल्ली के दक्ष का नाम है. इनके साथ ​दिल्ली के हर्ष झा, राजस्थान के रजीत गुप्ता, उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया, राजस्थान के सक्षम जिंदल ने 100 पर्सेंटाइल पाई है. परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल पाने वाले उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां पर देख सकते हैं. 

Advertisment
iit toppers list
iit toppers list Photograph: (social media)

 

वहीं 24 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 99 से लेकर 100 पर्सेंटाइल में हैं. 98 से 99 पर्सेंटाइल को स्कोर में तीन उम्मीदवार हैं. एक—एक प्रत्याशी 96, 95, 90 पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 : प्रयागराज सिटी 'नो व्हीकल जोन' घोषित, कहां मिलेगी पार्किंग और कितना चलना पड़ेगा पैदल? पूरी जानकारी

13,11,544 प्रत्याशी को रजिस्टर किया

एनटीए की ओर से जारी टॉपर्स की लिस्ट में एक प्रत्याशी देश से बाहर का है. इसका नाम सब्यसाची चौधरी है.सब्यसाची चौधरी ने 99 पर्सेंटाइल को प्राप्त किया है. इस परीक्षा में  13,11,544 प्रत्याशी को रजिस्टर किया है. इसमें से 12,58,136 उम्मीदवारों ने भाग लिया. एनटीए की ओर से परीक्षा दो शिफ्टों में 22, 23, 24, 28 और 29 को हुई.  पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे हुई. इसके बाद एक शिफ्ट 3 बजे से शाम 6 बजे की थी. 

परीक्षा को 13 भाषाओं लिया जाता है

जेईई मेन परीक्षा को 13 भाषाओं लिया जाता है. यह हैं असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू है.  इसके अलावा परीक्षा भारत से बाहर 15 शहरों हुई. यह है मनामा, दोहा सिटी, दुबई, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत, कुआलालंपुर, काठमांडू, अबू धाबी, पश्चिम जावा, वाशिंगटन, लागोस और म्यूनिख हैं. 

JEE Result IIT JEE Results IIT JEE Result
      
      
Advertisment