भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

शोभन सरकार के परिजनों का आरोप, 'आश्रम से जुड़े लोगों ने की हत्या, CBI जांच हो'

ब्रह्मलीन संत शोभन सरकार के पिता और भाई ने सोभन आश्रम से जुड़े लोगों पर संत की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने शोभन की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिवली स्थित शोभन मंदिर को कब्जे में लेकर रिसीवर बैठाया जाए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि शोभन सरकार का भव्य मंदिर बने और आश्रम की जमीन जनकल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल की जाए.

ब्रह्मलीन संत शोभन सरकार के पिता और भाई ने सोभन आश्रम से जुड़े लोगों पर संत की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने शोभन की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिवली स्थित शोभन मंदिर को कब्जे में लेकर रिसीवर बैठाया जाए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि शोभन सरकार का भव्य मंदिर बने और आश्रम की जमीन जनकल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल की जाए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project   2020 05 20T115622 123

शोभन सरकार।( Photo Credit : फाइल फोटो)

ब्रह्मलीन संत शोभन सरकार (Shobhan Sarkar) के पिता और भाई ने सोभन आश्रम से जुड़े लोगों पर संत की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने शोभन की मौत की सीबीआई (CBI) जांच की मांग की है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिवली स्थित शोभन मंदिर को कब्जे में लेकर रिसीवर बैठाया जाए. उन्होंने सरकार से मांग की है कि शोभन सरकार का भव्य मंदिर बने और आश्रम की जमीन जनकल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल की जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- चीन ने पहले दुनिया को कोरोना संक्रमण दिया, अब दवा देने का वादा कर रहा

कल्याणपुर के इंदिरा नगर में रहने वाले संत के बड़े बाई चंद्रभान तिवारी का आरोप है कि 13 मई की सुबह 6:30 बजे शोभन सरकार को दूध दिया गया. दूध पीते ही उनके मुंह से झाग निकलने लगा और उन्हें उल्टी होने लगी.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने अपनी पार्टी पर साधा निशाना, कहा बसें हैं तो राजस्था-पंजाब में लगाओ

जिसके थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि यह जानकारी आश्रम से जुड़े लोगों ने दी है. उन्होंने मंदिर के सर्वराकार हरिसंकर पांडेय पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

कुछ वर्षों पहले भी हुई थी मारने की कोशिश

शोभन सरकार के 107 वर्षीय पिता कैलाश नारायण तिवारी का कहना है कुछ सालों पहले भी उनके बेटे को मारने की साजिश रची गई थी. लेकिन उस वक्त लोगों को कामयाबी नहीं मिली थी. उनका कहना है कि 13 मी को हुई उनके बेटे की मौत संदेह के घेरे में है. इसकी CBI जांच होनी चाहिए.

आश्रम से नहीं मिली सूचना

परिजनों ने बताया कि आश्रम से उन्हें शोभन सरकार की मृत्यु की कोई सूचना नहीं दी गई थी. यह जानकारी कुछ भक्तों और ग्रामीणों ने फोन के जरिए दी थी.

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath cbi Shobhan Sarkar
      
Advertisment