UP News: रविवार को पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को 52 सेकंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा. दरअसल, राजधानी लखनऊ में सुबह 10 बजे राष्ट्रगान होगा. इस दौरान 52 सेकंड केलिए पूरा शहर थम जाएगा. शहर के सभी सिग्नल रेड हो जाएंगे, इसके लिए पूरे शहर में 05 मिनट पहले सायरन बजाया जायेगा. इसके लिए शहर के हर चौराहे पर पुलिस का एक नोडल अधिकारी भी तैना होगा.
पूरे शहर में होगा राष्ट्रगान का प्रसारण
इस दौरान पूरे शहर में राष्ट्रगान का प्रसारण होगा. जो एलईडी स्क्रीन, पब्लिक अनांउसमेंट सिस्टम और स्मार्ट सिटी क्षेत्र समेत शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात आईटीएमएस के माध्यम से पूरे शहर में किया जाएगा. इस दौरान सुचारू समन्वय सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रमुख चौराहे पर एक पुलिस अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य गणतंत्र दिवस पर पूरे शहर में राष्ट्रीय एकता और गौरव को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमले के बाद राजपाल यादव समेत इन तीन कलाकारों को मिली जान से मारने की धमकी
पिछले साल 15 अगस्त को भी पूरे शहर में बजा था राष्ट्रगान
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब शहर में किसी राष्ट्रीय पर्व के मौके पर राष्ट्रगान का प्रसारण हो रहा है. इससे पहले 15 अगस्त 2024 को भी पूरे लखनऊ राष्ट्रगान बजाया गया था. तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विधान भवन पर तिरंगा फहराने के तुरंत बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान का प्रसारण किया गया था. तब सुबह 9:15 बजे पूरे शहर में 'जन गण मन' की गूंज सुनाई दी थी. तब भी 52 सेकंड के लिए पूरा शहर थम गया था. लखनऊ के जिलाधिकारी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं जिसमें कहा गया है कि इस समय शहर के सभी चौराहों पर एक साथ ट्रैफिक सिग्नल 'रेड' रहेंगे.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर फेमस कॉमेडियन को मां के सामने उठाकर ले गए बदमाश, प्रेमी से शादी करने की निकली साजिश
2023 में भी पूरे शहर में बजा था राष्ट्रगान
यही नहीं 15 अगस्त 2023 को भी पूरे लखनऊ एक साथ राष्ट्रगान का प्रसारण किया गया था. इस दौरान 52 सेकंड के लिए अन्य सभी कामों को रोक दिया गया था. साथ ही शहर में ट्रैफिक सिग्नल रेड हो गए थे. ध्वजारोहण के तुरंत बाद शहर के 19 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल सुबह 9.45 बजे से 9.47 बजे तक दो मिनट के लिए रेड रहे थे.