Rajpal Yadav Death Threats: बॉलीवुड के तीन बड़े कलाकारों को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर है. ये खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले की पुलिस जांच कर रही है. इसी बीच अभिनेता राजपाल यादव, कॉमेडियन सिंगर सुगंधा मिश्रा और डांसर-प्रोड्यूसर रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली है.
बताया जा रहा है कि दिनों कलाकारों को पाकिस्तान से धमकी भरा मेल आया है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड के से जुड़े हुए तीन नाम रेमो डिसूजा, कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा और राजपाल यादव को ईमेल के जरिए अलग-अलग दिनों में जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद राजपाल यादव ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: J&J: राजौरी में नहीं थम रहा रहस्यमयी बीमारी का कहर, तीन परिवार पूरी तरह खत्म , 3 लोगों की हालत नाजुक
मेल में कलाकारों को क्या दी गई धमकी
पुलिस सूत्रों के मुताबिकग, धमकी भरा मेल भेजने वाले ने अपना नाम बिष्नु बताया है. उसने मेल में लिखा है कि, 'हम आपकी एक्टिविटी को मॉनिटर कर रहे हैं और आपकी नॉलेज में इस बात को डालना चाहते हैं कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है.' मेल में आगे लिखा है कि, "हम पूरी तरह से कॉन्फिडेंशियल और सीरियसनेस को ध्यान में रखते हुए आपको यह धमकी भेज रहे हैं. हम आपके पर्सनल जीवन को भी प्रभावित कर सकते है."
ये भी पढ़ें: Bihar: बाहुबली नेता अनंत सिंह ने खुद बताई हमले की पूरी कहानी, रंगदारी का किस्सा आया सामने
तीनों कलाकारों से जल्द मांगा जवाब
पाकिस्तान से आए इस मेल में आगे कहा गया है कि, "आपको ध्यान दिला देते हैं कि अगले 8 घंटे के अंदर अगर आपने कोई सही कदम नहीं उठाया तो हमें कोई कदम उठाना पड़ेगा." सूत्रों ने दावा किया कि ईमेल करने वाले ने ईमेल के अंत मे 'BISHNU' लिखा था. मेल में लिखा है, 'ऐसा न करने पर नतीजे खतरनाक हो सकते हैं जो आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकते हैं. हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम जरूरी कार्रवाई करेंगे. विष्णु.''