J&J: राजौरी में नहीं थम रहा रहस्यमयी बीमारी का कहर, तीन परिवार पूरी तरह खत्म , 3 लोगों की हालत नाजुक

Rajour Mysterious Disease: जम्मू-कश्मीर का राजौरी जिले का एक गांव इनदिनों सुर्खियों में है. क्योंकि इस गांव में एक रहस्यमयी बीमारी फैल गई है. जिससे गांव के तीन परिवार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. इन परिवारों के 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

Rajour Mysterious Disease: जम्मू-कश्मीर का राजौरी जिले का एक गांव इनदिनों सुर्खियों में है. क्योंकि इस गांव में एक रहस्यमयी बीमारी फैल गई है. जिससे गांव के तीन परिवार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. इन परिवारों के 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajouri death

राजौरी के एक गांव में फैली रहस्यमयी बीमारी Photograph: (Social Media)

Rajouri Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक गांव में इनदिनों एक रहस्यमयी बीमारी फैली हुई है. इस बीमारी की चपेट में आने से गांव के तीन परिवार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. ज9बकि चौथे परिवार के तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस परिवार में तीन बच्चियां किसी अनजान बीमारी की चपेट में आ गई हैं.

Advertisment

इसके बाद इन तीनों बच्चियों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया. ये तीनों बच्चियां मोहम्मद असलम की भांजियां हैं. जिन्हें बुधवार को हालत खराब होने के बाद इलाज के लिए राजौरी भेजा गया. जिसके बाद बच्चियों की हालत लगातार बिगड़ती गई उसके बाद उन्हें जम्मू राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. बता दें कि मोहम्मद असलम के सभी 6 बच्चे इस रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Train accident: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, एक अफवाह और हो गईं 12 मौतें

अब तक 17 लोगों की हुई मौत

बता दें कि राजौरी के बधाल गांव में एक ही खानदान के 17 लोगों की मौत इसी रहस्यमीय बीमारी के चलते हो चुकी है. अभी भी उसी परिवार के चार लोग  अस्पताल में में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इस बीमारी की खबर से पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी की चपेट में आने से 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें तीन छोटी बच्चियां और एक लड़की और एक लड़का शामिल है. इस गांव में 17 लोगों की मौत और एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के बाद गांव को निषिद्ध इलाका घोषित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Rain Alert: धूप की खुशी होने वाली है काफूर, बारिश के बाद गिरेगा पारा, फिर से सताएगी ठंड

गांव को किया गया निषिद्ध इलाका घोषित

रहस्यमयी बीमारी के चलते इस गांव  में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत सभी सार्वजनिक और निजी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि बीएनएसएस की धारा 163 जिलाधिकारी को अत्यावश्यक परिस्थितियों में लिखित आदेश जारी करने की शक्ति देती है.

ये भी पढ़ें: Bihar: बाहुबली नेता अनंत सिंह ने खुद बताई हमले की पूरी कहानी, रंगदारी का क‍िस्‍सा आया सामने

इन आदेशों का उपयोग उपद्रव या खतरों को रोकने या उनका समाधान करने के लिए किया जा सकता है. राजौरी के अतिरिक्त जिलाधिकारी राजीव कुमार खजूरिया द्वारा जारी आदेश में गांव को तीन निषिद्ध क्षेत्र में बांटा गया है. जिसके तहत पहले जोन में उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनमें मौत हुई हैं. इसके बाद इन घरों को सील कर दिया गया है. इन घरों में किसी के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

jammu-kashmir Jammu Kashmir News rajouri mysterious disease state news state News in Hindi mysterious diseases
      
Advertisment