IMD Rain Alert: पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी राज्यों में तेज धूप खिल रही है. लेकिन धूप देखने की ये खुशी जल्द ही काफूर होने वाली है. क्योंकि मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मौसम वैज्ञानिक डॉ. सोमा सेन रॉय के मुताबिक, बुधवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. क्योंकि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. साथ ही दक्षिणी हवाएं दिल्ली पहुंच गई हैं.
इससे उत्तर भारत में तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा. हालांकि दिल्ली में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. इसी के साथ दो दिनों के बाद यानी 24 जनवरी की सुबह से तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिलेगी. क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ेगा जिसके असर से देश के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: Train accident: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, एक अफवाह और हो गईं 12 मौतें
गुरुवार को इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राजस्थान में गुरुवार (23 जनवरी) को बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा में घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि दिल्ली समेत करीब 7 राज्यों में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, भारत ने पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हासिल की जीत
इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. जिससे एक बार फिर से ठंड बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार रात को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar: बाहुबली नेता अनंत सिंह ने खुद बताई हमले की पूरी कहानी, रंगदारी का किस्सा आया सामने
जानें कहां कैसा रहेगा मौसम
गुरुवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि 25 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. उधर बिहार और मध्य प्रदेश में भी मौसम सामान्य बना हुआ है. यहां सुबह और रात के समय ठंड लेकिन दिन में धूप खिल रही है. जिससे ठंड का एहसास भी कम हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड में भी कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है.