New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/22/I9Q4q0fCOtRlPYsJHLzU.png)
सोशल मीडिया पर फेमस कॉमेडियन को मां के सामने उठाकर ले गए बदमाश, प्रेमी से शादी करने की निकली साजिश Photograph: (Social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर फेमस कॉमेडियन को मां के सामने उठाकर ले गए बदमाश, प्रेमी से शादी करने की निकली साजिश Photograph: (Social media)
सोशल मीडिया पर फेमस कॉमेडियन की मां तब हक्की-बक्की रह गई जब उसके सामने ही दो बदमाश उसकी बेटी को उठा ले गए. इस अपहरण से पूरा शहर सकते में आ गया लेकिन जब अगले दिन सोशल मीडिया पर बेटी की शादी के वीडियो देखे तो सारा माजरा समझ में आया. यह घटना राजस्थान के बीकानेर जिले की है.
राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ शहर के मोमासर बास में मंगलवार शाम को हुए सनसनीखेज अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रेमी से शादी रचाने के लिए प्रेमिका ने यह साजिश रची थी. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हुईं.
श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में हुए कथित अपहरण का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जिस घटना को पूरे क्षेत्र ने एक बड़ा अपराध माना था, वह असल में प्रेमी-प्रेमिका की साजिश निकली. सोशल मीडिया पर 'मुकेश की कॉमेडी' नाम से मशहूर जान्हवी मोदी ने अपने प्रेमी तरुण सिकलीगर के साथ मिलकर यह पूरा नाटक रचा था.
ये भी पढ़ें: Train accident: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, एक अफवाह और हो गई करीब 11 मौतें
दरअसल, मंगलवार शाम जान्हवी की मां पुष्पा मोदी ने पुलिस को बताया कि बाजार से लौटते समय दो युवकों ने जबरन उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. सीसीटीवी फुटेज और जांच के दौरान पता चला कि युवती खुद अपने प्रेमी के साथ भागी थी. अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अपहरण का मामला बनाया ,खुद ने भेजा अपने परिवार को वीडियो...भागकर रचाई शादी #rajasthan #dungargarh #viral #lovemarriage #love #lovelive #Kidnapping #mukeshkicomedy pic.twitter.com/DikWAlBmS6
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 22, 2025
परिजनों ने चार महीने पहले जान्हवी का फोन जब्त कर लिया था जिससे दोनों के बीच बातचीत बंद थी. लेकिन उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरा नाटक रच दिया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और पुलिस के लिए यह मामला एक रहस्यमयी पहेली बन गया था जिसका अब 'द एंड' हो गया है.
ये भी पढ़ें: JEE-NEET के एग्जाम से पहले ही हारी स्टूडेंट्स ने हिम्मत, 15 दिन में 6 लोगों ने किया सुसाइड