सोशल मीड‍िया पर फेमस कॉमेड‍ियन को मां के सामने उठाकर ले गए बदमाश, प्रेमी से शादी करने की न‍िकली साज‍िश

बीकानेर ज‍िले के श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में हुए कथित अपहरण का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. असल में प्रेमी-प्रेमिका की साजिश निकली. सोशल मीडिया पर 'मुकेश की कॉमेडी' नाम से मशहूर जान्हवी मोदी ने अपने प्रेमी तरुण सिकलीगर के साथ मिलकर यह पूरा नाटक रचा था.

बीकानेर ज‍िले के श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में हुए कथित अपहरण का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. असल में प्रेमी-प्रेमिका की साजिश निकली. सोशल मीडिया पर 'मुकेश की कॉमेडी' नाम से मशहूर जान्हवी मोदी ने अपने प्रेमी तरुण सिकलीगर के साथ मिलकर यह पूरा नाटक रचा था.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
comedian famous on social media

सोशल मीड‍िया पर फेमस कॉमेड‍ियन को मां के सामने उठाकर ले गए बदमाश, प्रेमी से शादी करने की न‍िकली साज‍िश Photograph: (Social media)

सोशल मीड‍िया पर फेमस कॉमेड‍ियन की मां तब हक्‍की-बक्‍की रह गई जब उसके सामने ही दो बदमाश उसकी बेटी को उठा ले गए. इस अपहरण से पूरा शहर सकते में आ गया लेक‍िन जब अगले द‍िन सोशल मीड‍िया पर बेटी की शादी के वीड‍ियो देखे तो सारा माजरा समझ में आया. यह घटना राजस्‍थान के बीकानेर ज‍िले की है. 

Advertisment

राजस्‍थान के बीकानेर ज‍िले के श्रीडूंगरगढ़ शहर के मोमासर बास में मंगलवार शाम को हुए सनसनीखेज अपहरण के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. प्रेमी से शादी रचाने के ल‍िए प्रेम‍िका ने यह साज‍िश रची थी. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब सोशल मीड‍िया पर शादी की तस्‍वीरें वायरल हुईं. 

श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में हुए कथित अपहरण का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जिस घटना को पूरे क्षेत्र ने एक बड़ा अपराध माना था, वह असल में प्रेमी-प्रेमिका की साजिश निकली. सोशल मीडिया पर 'मुकेश की कॉमेडी' नाम से मशहूर जान्हवी मोदी ने अपने प्रेमी तरुण सिकलीगर के साथ मिलकर यह पूरा नाटक रचा था.

ये भी पढ़ें: Train accident: महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, एक अफवाह और हो गई करीब 11 मौतें

बाजार से लौटते समय बेटी का हो गया था अपहरण 

दरअसल, मंगलवार शाम जान्हवी की मां पुष्पा मोदी ने पुलिस को बताया कि बाजार से लौटते समय दो युवकों ने जबरन उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. सीसीटीवी फुटेज और जांच के दौरान पता चला कि युवती खुद अपने प्रेमी के साथ भागी थी. अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

पुल‍िस को गुमराह करने रचा नाटक 

परिजनों ने चार महीने पहले जान्हवी का फोन जब्त कर लिया था जिससे दोनों के बीच बातचीत बंद थी. लेकिन उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए पूरा नाटक रच दिया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी और पुलिस के लिए यह मामला एक रहस्यमयी पहेली बन गया था जिसका अब 'द एंड' हो गया है.

ये भी पढ़ें: JEE-NEET के एग्‍जाम से पहले ही हारी स्‍टूडेंट्स ने ह‍िम्‍मत, 15 द‍िन में 6 लोगों ने क‍िया सुसाइड

Rajasthan News rajasthan latest rajasthan news in hindi Social Media rajasthan news in hindi love marriage how to become social media influencer love marriage fake kidnap Conspiracy Rajasthan News hindi Kidnap Comedian Rajasthan News Updates how to be social media influencer
      
Advertisment