यूपी के 3 जिलों में विशेष दल का गठन, लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने और कोविड 19 को नियंत्रित रखने के निर्देश

सीएम योगी ने रविवार को इन जनपदों की विशेष समीक्षा की है. जिसके बाद उन्होंने कानपुर , आगरा और मेरठ के लिए नोडल अधिकारी नामित किए.

सीएम योगी ने रविवार को इन जनपदों की विशेष समीक्षा की है. जिसके बाद उन्होंने कानपुर , आगरा और मेरठ के लिए नोडल अधिकारी नामित किए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus

UP के 3 जिलों में विशेष दल गठित, लॉकडाउन सख्ती से लागू करने के निर्देश( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कानपुर, आगरा और मेरठ के लिए विशेष दलों का गठन किया है. सीएम योगी ने रविवार को इन जनपदों की विशेष समीक्षा की है. जिसके बाद उन्होंने कानपुर , आगरा और मेरठ के लिए नोडल अधिकारी नामित किए. उत्तर प्रदेश गृह एवं सूचना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन तीनों जनपदों में लॉकडाउन (Lockdown) को सख्ती से लागू करने और कोविड को नियंत्रित रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी कल मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

प्रवासी मजदूरों को लेकर अवनीश अवस्थी ने बताया कि सिर्फ आज पूरे प्रदेश में 57 ट्रेनें आ रही हैं. इन ट्रेनों में लगभग 70 हजार से ज्यादा लोग सिर्फ आज आएंगे. अब तक लगभग 215 ट्रेन आ चुकी हैं. लगभग 2,30000 से ज्यादा लोग अबतक राज्य में आ चुके हैं. अवस्थी ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान व अन्य राज्यों से लगभग 200 ट्रेनों को अनुमति दी गई है, अगले 2 से 3 दिनों में ये ट्रेनें आएंगी.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में टेस्टिंग की क्षमता को दोगुना करने का निर्देश दिया है, यानी लगभग 10 हजार टेस्ट रोज़ किए जाएं. कम्युनिटी किचन की भी मुख्यमंत्री ने की समीक्षा. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जरूरतमंदों को कम्युनिटी किचन से खाना मिलता रहे. अवस्थी ने कहा कि हर गांव में निगरानी समिति काम कर रही है. प्रदेश में सवा 10 लाख फ़ूड पैकेट का वितरण हुआ है. श्रमिकों को 1000 रुपये की राशि भी वितरित की जा रही.

यह भी पढ़ें: कोरोना की होगी हार! भारत-अमेरिका मिलकर बना रहे हैं 3 वैक्सीन और....

अवनीश अवस्थी ने कहा कि मेडिकल और स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल प्रोटोकाल का पूरा पालन हो, इसके लिए भी मुख्यमंत्री ने कहा है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन के दौरान धारा 188 के तहत 41258 एफआईआर दर्ज हुई हैं, जिनमें 119 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है. उन्होंने बताया कि अब तक 38000 वाहन सीज किये गए हैं.

यह वीडियो देखें: 

Uttar Pradesh corona-virus meerut kanpur agra Yogi Adityanath Government
      
Advertisment