/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/09/donald-trump-narendra-modi-corona-virus-71.jpg)
भारत अमेरिका मिलकर 3 वैक्सीन पर कर रहे हैं काम( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus)से निपटने के लिए पूरी दुनिया दवा या वैक्सीन बनाने में लगी हुई है. भारत भी इसपर काम कर रहा है. अमेरिका (America) के साथ मिलकर भारत तीन वैक्सीन पर मिलकर काम कर रही है. अमेरिका में भारतीय राजदूत टीएस संधू ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत की शीर्ष स्वास्थ्य इकाईइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) वैक्सीन बनाने में अमेरिकी संस्था के साथ काम कर रही है.
भारत के राजदूत टीएस संधू (TS Sandhu) ने कहा, 'आईसीएमआर और सीडीसी-एनआईएच (अमेरिका) कई सालों से एक दूसरे को सहयोग देते रहे हैं. 2-3 साल पहले दोनों ने मिलकर रोटावायरस की वैक्सीन का इजाद किया था. यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका समेत कई देशों के लिए कारगर साबित हुआ था.'
इसे भी पढ़ें:भरोसे लायक नहीं पुतिन, जब तक केजीबी की सच्चाई न बताएं: सुब्रमण्यन स्वामी
उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत और अमेरिका मिलकर काम कर रहे हैं. भारत और अमेरिका की कंपनियां कम से कम 3 वैक्सीन पर काम कर रही है. इसके अलावा जो महत्वपूर्ण हिस्सा है वो सप्लाई चेन का है और इस संकट के वक्त ने अमेरिका को यह दिखाया है कि भारत एक भरोसेमंद साझीदार है.
There at least 3 vaccines on which Indian & US companies are working together. Besides that we are an important part of the supply chain & this particular crisis has certainly shown to US, if not the world over that India is a reliable partner: TS Sandhu, India's Ambassador to US https://t.co/tYZ725gVrj
— ANI (@ANI) May 10, 2020
और पढ़ें:कोरोना संकट के दौरान बढ़ी पीएम मोदी की लोकप्रियता, इन शहरों में सबसे ज्यादा समर्थन
बता दें कि भारत लगातार उन देशों की मदद कर रहा है जिन्हें हेल्प की जरूरत है. 123 देशों में भारत ने दवाओं की आपूर्ति की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से जब हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन मेडिसिन मांगा था तब भारत ने निर्यात पर प्रतिबंध हटाते हुए उनकी मदद की थी. भारत ने अमेरिका समेत कई देशों में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजी है. यह एंटी मलेरिया दवा है जिसका इस्तेमाल कोरोना के इलाज में किया जा रहा है. इसका असर दिखाई देता है.
Source : News Nation Bureau