लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra) सोमवार शाम 3 बजे एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते संकट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra) सोमवार शाम 3 बजे एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन 3.0 के बाद बने हालात पर मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःएक्सक्लूसिव चीन की गंदी नजर अब माउंट एवरेस्ट पर, फोटो जारी कर जताया दावा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है. कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पांचवीं बैठक होगी. इस बैठक में 17 मई के बाद के प्लान और देश की अर्थव्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हो सकती है.

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा. इसकी मियाद 17 मई को समाप्त हो रही है. पीएम मोदी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, चीफ सेक्रेटरी, होम सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी के अलावा, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ेंःदिल्ली और एनसीआर न्यूज़ दिल्ली में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.5 रिक्टर स्केल पर रही तीव्रता

माना जा रहा है कि इस बैठक में केंद्र सरकार और राज्‍य सरकारों की ओर से 17 मई को खत्‍म हो रहे लॉकडाउन के बाद की रणनीति पर चर्चा हो सकती है. बता दें कि देश में रविवार दोपहर तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 62,939 हो गए हैं, जबकि 2109 लोगों की अब तक कोविड 19 संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, कुल 19358 लोग ठीक होकर घर चले गए हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 CMS Metting Lockdown 3.0 corona-virus PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment