/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/25/earthquake-in-turkey-25.jpg)
दिल्ली में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गये हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी भूकंप के झटके महससू किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में यह भूकंप दोपहर करीब 2 बजे के आसपास आया. दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 रही. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ तापमान में आई गिरावट
Earthquake tremors felt in parts of #Delhi
— ANI (@ANI) May 10, 2020
According to National Center for Seismology, earthquake of magnitude 3.5 strikes #Delhi
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड : उत्तरकाशी में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला, बाइक के जरिए गुजरात से लौटा था घर
बता दें,इसस पहले इसी महीने दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. तब भूकंप 12 और 13 अप्रैल को आया था. 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 2.7 रही जबकि 12 अप्रैल को 4.1 थी. आपको बता दें कि आम तौर पर भूकंप के दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल आते हैं और इस बार आए भूकंप में भी ऐसा ही दिखाई दिया. लेकिन जब एक बार के झटके के बाद दोबारा भूकंप के झटके नहीं महसूस किए गए तब लोग अपने घरों में वापस चले गए. इस भूकंप में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है.