Sudhakar Singh Death: सपा विधायक सुधाकर सिंह का निधन, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

Sudhakar Singh Death: उत्तर प्रदेश के घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. पार्टी उनके निधन की पुष्टि की है.

Sudhakar Singh Death: उत्तर प्रदेश के घोसी से समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. पार्टी उनके निधन की पुष्टि की है.

author-image
Suhel Khan
New Update
SP MLA Sudhakar Singh passes away

नहीं रहे सपा विधायक सुधाकर सिंह Photograph: (File Photo)

SP MLA Sudhakar Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की चर्चित घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक सुधाकर सिंह का गुरुवार तड़के निधन हो गया. उन्होंने राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. सपा विधायक के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है. सुधाकर सिंह के बेटे डॉक्टर सुजीत सिंह ने पिता के निधन की पुष्टि की. इसके साथ ही पार्टी ने भी उनके निधन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

Advertisment

सोमवार को मुख्तार अंसारी के बेटे के रिसेप्शन में हुए थे शामिल

जानकारी के मुताबिक, 67 वर्षीय सपा नेता सुधाकर सिंह 17 नवंबर को ही दिल्ली में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के रिसेप्शन में शामिल हुए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई. उसके बाद उन्हें मंगलवार को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार सुबह अस्पताल में उनका निधन हो गया.

बेटे सुजीत सिंह ने दी पिता के निधन का जानकारी

सपा विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ने पिता के निधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने के बाद मंगलवार को उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया. मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही थी, लेकिन मंगलवार को उनका निधन हो गया.

उपचुनाव में जीत के बाद आए थे चर्चा में

बता दें कि सुधाकर सिंह हाल ही में हुए उपचुनाव में अपनी जीत के बाद काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को एक बड़े अंतर से हराकर अपनी सीट को बरकरार रखा था. उनकी गिनती कद्दावर नेताओं में होती थी. वह मूल रूप से घोसी के रहने वाले थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट पर प्रबल दावेदार थे.

पहले पार्टी ने उन्हें टिकट दिया लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया. उनकी जगह बीजेपी छोड़कर सपा में आए दारा सिंह चौहान को पार्टी ने प्रत्याशी बना दिया. इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन दारा सिंह ने एक बार फिर से पाला बदला और बीजेपी में शामिल हो गए. उसके बाद 2023 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ. जिसमें सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त दी थी.

ये भी पढ़ें: US-Saudi Relations: सऊदी अरब को अब तक के बेस्ट हथियार बेचने जा रहा है अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली में 'गंभीर' स्तर के पार वायु गुणवत्ता सूचकांक, GRAP-4 की पाबंदियों का नहीं दिख रहा असर

Sudhakar Singh
Advertisment