/newsnation/media/media_files/2025/11/20/sp-mla-sudhakar-singh-passes-away-2025-11-20-09-28-51.jpg)
नहीं रहे सपा विधायक सुधाकर सिंह Photograph: (File Photo)
SP MLA Sudhakar Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की चर्चित घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक सुधाकर सिंह का गुरुवार तड़के निधन हो गया. उन्होंने राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. सपा विधायक के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी ने दुख जताया है. सुधाकर सिंह के बेटे डॉक्टर सुजीत सिंह ने पिता के निधन की पुष्टि की. इसके साथ ही पार्टी ने भी उनके निधन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
सोमवार को मुख्तार अंसारी के बेटे के रिसेप्शन में हुए थे शामिल
जानकारी के मुताबिक, 67 वर्षीय सपा नेता सुधाकर सिंह 17 नवंबर को ही दिल्ली में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के रिसेप्शन में शामिल हुए हैं. दिल्ली से लौटने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई. उसके बाद उन्हें मंगलवार को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार सुबह अस्पताल में उनका निधन हो गया.
Samajwadi Party tweets, "The passing away of Sudhakar Singh, MLA from Ghosi Assembly, is extremely heartbreaking..." pic.twitter.com/bTQcS13swP
— ANI (@ANI) November 20, 2025
बेटे सुजीत सिंह ने दी पिता के निधन का जानकारी
सपा विधायक सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ने पिता के निधन की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी. स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने के बाद मंगलवार को उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया. मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख कर रही थी, लेकिन मंगलवार को उनका निधन हो गया.
उपचुनाव में जीत के बाद आए थे चर्चा में
बता दें कि सुधाकर सिंह हाल ही में हुए उपचुनाव में अपनी जीत के बाद काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को एक बड़े अंतर से हराकर अपनी सीट को बरकरार रखा था. उनकी गिनती कद्दावर नेताओं में होती थी. वह मूल रूप से घोसी के रहने वाले थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट पर प्रबल दावेदार थे.
पहले पार्टी ने उन्हें टिकट दिया लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट काट दिया गया. उनकी जगह बीजेपी छोड़कर सपा में आए दारा सिंह चौहान को पार्टी ने प्रत्याशी बना दिया. इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी. लेकिन दारा सिंह ने एक बार फिर से पाला बदला और बीजेपी में शामिल हो गए. उसके बाद 2023 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ. जिसमें सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को करारी शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें: US-Saudi Relations: सऊदी अरब को अब तक के बेस्ट हथियार बेचने जा रहा है अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली में 'गंभीर' स्तर के पार वायु गुणवत्ता सूचकांक, GRAP-4 की पाबंदियों का नहीं दिख रहा असर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us