Delhi AQI: दिल्ली में 'गंभीर' स्तर के पार वायु गुणवत्ता सूचकांक, GRAP-3 की पाबंदियों का नहीं दिख रहा असर

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी बेहद जहरीली बनी हुई है. गुरुवार सुबह दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया. जो 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा

Delhi AQI: राजधानी दिल्ली की हवा अभी भी बेहद जहरीली बनी हुई है. गुरुवार सुबह दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया. जो 'बेहद खराब' श्रेणी में रहा

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi AQI Today

'गंभीर श्रेणी' में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक Photograph: (ANI)

Delhi AQI: दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है, अब ये एक बार फिर से गंभीर स्तर को पार कर गई है, गुरुवार सुबह (20 नवंबर) दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 535 दर्ज किया गया. जो खतरनाक श्रेणी में पहुंच में पहुंच गया है. यानी दिल्ली की हवा अब इतनी जहरीली हो चुकी है जो आपकी सेहत पर तुरंत असर डाल सकती है. जिसमें पीएम2.5 और पीएम10 जैसे खतरनाक कणों की मात्रा तेजी से बढ़ रही है.

Advertisment

गुरुवार सुबह दिल्ली की हवा में PM 2.5 का स्तर 343 दर्ज किया गया. जबकि PM10 464 स्तर पर पहुंच गया. बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक का गंभीर स्तर पार करने का ये आलम तब है जब दिल्ली में GRAP-3 पहले से लागू है. बावजूद इसके दिल्ली की हवा में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

सुबह और शाम को स्मॉग ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

इस बीच दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम के वक्त हालात पहले से ज्यादा खराब होने लगे हैं. क्योंकि तापमान में आ रही गिरावट और हवाओं  की कम रफ्तार के चलते धुआं नीच ही अटक जाता है. जिससे सुबह और शाम के समय पूरे एनसीआर में स्मॉक देखने को मिल रहा है. जिसके चलते कई लोगों को भारीपन, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं का सामना करना पड़ रहा है. सुबह के समय सड़कों पर सफर करना भी मुश्किल हो गया है. क्योंकि कई इलाकों में दृश्यता कम हो गई है. ऐसे में यह तय है कि फिलहाल दिल्ली की हवा में कोई सुधार होने की संभावना नहीं है.

धीरे-धीरे गिर रहा दिल्ली का पारा

राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर हवा लगातार खराब और गंभीर श्रेणी में बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर मौसम भी करवट बदल रहा है और तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार (20 नवंबर) को हल्के से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. जिसके चलते कुछ इलाकों में विजिबिलिटी कम हो सकती है, ऐसे में सड़कों पर चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. इससे पहले बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री रहा. जो सामान्य से थोड़ा अधिक रहा.

ये भी पढ़ें: US-Saudi Relations: सऊदी अरब को अब तक के बेस्ट हथियार बेचने जा रहा है अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

ये भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, देखें वीडियो

Delhi AQI
Advertisment