/newsnation/media/media_files/2025/11/20/trump-says-india-going-to-sell-best-military-equipments-to-saudi-arabia-2025-11-20-07-32-57.jpg)
US-Saudi Relations (X@WhiteHouse)
US-Saudi Relations: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि वे सऊदी अरब को अब तक के सबसे अच्छे मिलिट्री इक्विपमेंट बेचने जा रहे हैं. खास बात है कि ट्रंप ने एक दिन पहले सऊदी अरब को एक दिन पहले ही ट्रंप ने मेजर नॉन-नाटो एलाय डेजिग्नेट करार दिया था. ट्रंप ने इसे भरोसे की निशानी कहा है.
कार्यक्रम को डोनाल्ड ट्रंप ने किया संबोधित
यूएस-सऊदी अरब इन्वेस्टमेंट फोरम में ट्रंप ने कहा कि हम सऊदी अरब को अब तक के सबसे अच्छे मिलिट्री इक्विपमेंट्स बेचने जा रहे हैं. हम दुनिया के बेस्ट मिलिट्री इक्विपमेंट बेचने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका और सऊदी के रिश्ते तब और मजबूत हुए, जब हमने ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी को खत्म कर दिया. ट्रंप ने कहा कि ईरान की कैपिबिलिटी नष्ट करने से पूरे मिडिल ईस्ट पर छाए असली बादल छट गए.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे बीच की पार्टनरशिप पूरी दुनिया के लिए आवश्यक है. मैं और क्राउन प्रिंस मिलकर इस अलायंस को पहले से कहीं अधिक मजबूत और ताकतवर कर रहे हैं. हमारे रिश्ते अच्छे रहे हैं. हमने ईरान की न्यूक्लियर कैपेबिलिटी को नष्ट करके आपके देश से काले बादल हटा दिए. इसके बाद ट्रंप ने अमेरिका और सऊदी के बीच हुई कुछ डील्स की जानकारी दी. ट्रंप ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से कहा कि हमारे देश में इतनी सारी नौकरियां और अच्छे मौके लाने के लिए शुक्रिया.
व्हाइट हाउस पहुंचे मोहम्मद बिन सलमान
क्रार्यक्रम से पहले एमबीएस व्हाइट हाउस गए थे. व्हाइट हाउस के लॉन में हेड ऑफ स्टेट जैैसा उनका स्वागत किया गया. उन्होंने अमेरिकन आर्मी ने सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके बाद छह प्लेन का मिलिट्री फ्लाईओवप और तोपों की सलामी दी गई. ट्रंप और एमबीएस ने इसके बाद ओवल ऑफिस पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच यहां बातचीत हुई.
"The friendship & blessings to America, to the Kingdom of Saudi Arabia, & to the world, stand out & will always stand out to me.
— The White House (@WhiteHouse) November 19, 2025
We have an expression: Make America Great Again, & that’s what we’re doing. I just want to thank you for being a very big part of it." - POTUS 🇺🇸🇸🇦 pic.twitter.com/fvTcwAjkgg
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us