Sonbhadra: बारात में दूल्‍हे की कार बनी आग का गोला, वायरल हो रहा वीड‍ियो

यूपी के सोनभद्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही हैं जहां एक कार में दूल्‍हा बैठा था और उसमें आग लग गई. कुछ ही देर में दूल्‍हे की कार आग का गोला बन गई. वह तो गनीमत थी क‍ि दूल्‍हा शादी की रस्‍मों के ल‍िए कार से बाहर था.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
sonbhadra the groom car

Sonbhadra: बारात में चल रही दूल्‍हे की कार बनी आग का गोला, वायरल हो रहा वीड‍ियो Photograph: (Social media )

Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही हैं जहां एक कार में दूल्‍हा बैठा था और उसमें आग लग गई. कुछ ही देर में दूल्‍हे की कार आग का गोला बन गई. यह घटना तब हुई जब दूल्‍हा, शादी की एक रस्‍म न‍िभा रहा था, तभी संद‍िग्‍ध हालत में कार में आग लग गई और शादी के माहौल में चीख-पुकार मच गई.

Advertisment

दरअसल, यह घटना सोनभद्र ज‍िले के करमा थाना क्षेत्र के ह‍िनौती गांव की है. दूल्‍हे का पर‍िवार इमलीपुर गांव से था. वह इमलीपुर से ह‍िनौती गांव कार से बारात लेकर गए थे. बारात आराम से लड़की वालों के घर पहुंची. लड़की वालों के घर पर ही द्वार पूजा की रस्म चल रही थी. तभी अचानक से कार में आग लग गई. इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई. 

ये भी पढ़ें: Weather News: 11 राज्यो में कोहरे का अलर्ट, जानें आपके प्रदेश का कैसा रहेगा हाल

शादी की रस्‍म के बीच लगी कार में आग 

जैसे ही कार में बैठे ड्राइवर ने कार में आग लगते देखा तो वह गाड़ी से बाहर न‍िकलकर जान बचाई. कार में आग संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों में लगी थी. वह तो दूल्‍हा द्वार पूजा के ल‍िए कार से बाहर रस्‍म अदा कर रहा था. अगर बारात के बीच में ही कार में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना के बाद शादी का माहौल एकदम ही बदल गया.

यूपी में ही ज‍िंदा जल चुका है होने वाला दूल्‍हा 

बता दें क‍ि कुछ द‍िनों पहले ही यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक युवक की शादी 14 फरवरी को होने वाली थी और वह अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला था. उसकी वैगनआर कार में आग लग गई और युवक जिंदा जल गया था. शादी के घर में मातम छा गया है. 

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: मेलाधिकारी कार्यलय में महिला संत ने काटा बवाल, हाथापाई कर उठा ले गई सरकारी मोबाइल

Sonbhadra Fire state news UP News Latest UP News in Hindi up news in hindi Groom state News in Hindi State News Hindi
      
Advertisment