उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में छोटे दल कर सकते बड़े दलों का खेल खराब

सभी दलों को लगता है कि ज्यादा से ज्यादा पंचायत प्रमुख जीतकर अपनी पार्टी की धमक को और गुंजायमान किया जाए. कुछ दलों ने अपने उम्मीदवार भी उतारने शुरू कर दिए हैं. प्रमुख सत्तारूढ़ दल भाजपा तो पंचायत चुनाव को लेकर आर-पार के मूड में दिख रही है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
om prakash rajbhar

ओम प्रकाश राजभर( Photo Credit : आईएएनएस)

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को आम विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल मान रहे प्रमुख राजनीतिक दलों को छोटे दलों से चुनौती मिलती दिख रही है. जातीय और स्थानीय मुद्दों को लेकर मैदान में उतर रहे छोटे दलों ने बड़ी पार्टियों में खलबली मचा रखी है. उन्हें लगता है कि छोटे दल कहीं उनका खेल न खराब कर दें. सभी राजनीतिक दलों को पता है कि पंचायत चुनाव का प्रदर्शन उनके आगे के राजनीतिक भविष्य का ताना-बाना तैयार करेगा. सभी दलों को लगता है कि ज्यादा से ज्यादा पंचायत प्रमुख जीतकर अपनी पार्टी की धमक को और गुंजायमान किया जाए. कुछ दलों ने अपने उम्मीदवार भी उतारने शुरू कर दिए हैं. प्रमुख सत्तारूढ़ दल भाजपा तो पंचायत चुनाव को लेकर आर-पार के मूड में दिख रही है. कांग्रेस, सपा, बसपा को सरकार के विरोधी माहौल का लाभ लेने के प्रयास में है.

Advertisment

उधर स्थानीय और छोटे दल राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, आजाद समाज पार्टी, एआईएमआईएम, प्रगतिशील समाज पार्टी, पीस पार्टी भी चुनाव मैदान में उतर कर अपनी ताकत को देखना चाहती है. इसी कारण सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने पंचायत चुनाव में 10 छोटे दलों से गठबंधन कर एक भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. जो कि पंचायत चुनाव में मजबूती के साथ मैदान में उतर रहा है.

यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, किस जिले में कब पड़ेंगे वोट, जानिए पूरी डिटेल

मोर्चे के पदाधिकारी ने बताया कि मोर्चा के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का फामूर्ला तय करने के साथ ही प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है. यह लोग पूर्वांचल व मध्य यूपी में अपनी ताकत दिखाएंगे. मोर्चा में सीटों के बंटवारे का फामूर्ला यह है कि जिस दल का जो नेता लंबे समय से क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रहा है और जातीय समीकरण उसके पक्ष में है, वही मैदान में उतरेगा. सुभासपा पार्टी के महासचिव अरूण राजभर कहते हैं कि भागीदारी संकल्प मोर्चा पंचायत चुनाव में बहुत मजबूती के साथ लड़ रहे हैं. निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. यह चुनाव स्थानीय कार्यकर्ताओं के हवाले है. हमारा मोर्चा करीब 60 प्रतिशत चुनाव जीतेगा. हमारा जतिगत समीकरण, पिछड़ा, मुस्लिम है. एक वार्ड में 10 हजार वोटों का टारगेट है. यह अगर वोटों में परिवर्तित हो गया तो कोई दल हमारे सामने नहीं टिक सकेगा.

यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में दुष्कर्म, तीन की हत्या मामले में शख्स को मौत की सजा

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने बताया कि हमारी पार्टी भी पूरे दम से पंचायत चुनाव लड़ेगी. जिन जगहों पर रालोद के उम्मीदवार नहीं होंगे, वहां पर सपा को समर्थन किया जाएगा. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेशक राजीव श्रीवास्तव कहते हैं कि पंचायत चुनाव में पहली बार राजनीतिक दल खुलकर सामने आ रहे हैं. अपने प्रत्याषी घोषित करेंगे. अमूमन पहले यहां पर पार्टियां प्रत्याशी नहीं उतारते थे. यह बहुत माइक्रो लेवल का चुनाव होता है. इन चुनाव में व्यक्ति की अपनी पकड़ और जाति बहुत प्रभावी होती है. इसमें अभी तक पार्टियां गौण होती थी. क्योंकि वह सामने से चुनाव नहीं लड़ती थी. लेकिन अब जब भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं तो उनकी साख दांव पर रहेगी. क्योंकि 10 माह में विधानसभा चुनाव होने हैं.

यह भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश : पंचायत चुनाव के जरिए राजनीतिक दल अपनी हैसियत का करेंगे आकलन

अगर परिणाम किसी भी पार्टी के अनूकूल नहीं होगा तो साख को प्रभावित करेगा. रणनीति बदलने पर मजबूर कर देगा. पंचायत चुनाव छोटे दलों के लिए टेस्टिंग ग्राउंड है. अगर छोटे दलों को इस चुनाव में सफलता मिलती है तो विधानसभा में इसका असर देखने को मिलेगा. अगर पंचायत चुनाव में ओमप्रकाश राजभर और ओवैसी की पार्टी को सफलता मिलती है तो निश्चित रूप से यह लोग विधानसभा चुनाव में 8-10 सीट को प्रभावित कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • यूपी में छोटे दल बिगाड़ेगे बड़े दलों का खेल
  • पंचायत चुनावों को लेकर यूपी में हो रही तैयारी
  • अगले 10 महीनों में होंगे यूपी विधानसभा के चुनाव
छोटे दल बिगाड़ सकते हैं बड़े दलों के खेल उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव पंचायत चुनाव Small parties of UP Big Parties of UP UP Pnachayat Election Panchayat Election Om prakash rajbhar Arun Rajbhar
      
Advertisment