/newsnation/media/media_files/2025/12/25/up-electric-bus-2025-12-25-15-40-30.jpg)
यूपी के चार शहरों के लिए शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस Photograph: (X@myogiadityanath/Social Media)
UP News: यूपी की योगी सरकार राज्य में सार्जवजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में प्रयागराज से चार जिलों के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया है. जो सीएम योगी के स्वच्छ, हरित एवं आधुनिक सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के उद्देश्य को पूरा करता है. दरअसल, मंगलवार (23 दिसंबर) को प्रयागराज से लीडर रोड डिपो कार्यालय से चार जिलों के लिए छह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शूरू कर दिया गया. ये बसें राज्य के चार जिलों के लिए चलेंगी. जिनमें भगवान राम की नगरी अयोध्या, कानपुर, राजधानी लखनऊ, वाराणसी, और कानपुर शामिल हैं.
यात्रियों को दी मिलेगी आरामदायक सफर की सौगात
रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक, इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रयागराज से वाराणसी, अयोध्या, कानपुर और लखनऊ रूट पर किया जाएगा. इन बसों के संचालन होने से यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं विश्वसनीय परिवहन सुविधा का भी लाभ मिलेगा. बता दें कि ये इलेक्ट्रिक बसें शून्य उत्सर्जन तकनीक पर आधारित हैं, जिससे वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी. इसके साथ ही डीजल ईंधन पर निर्भरता भी कम होगी और इससे ईंधन लागत में भी कमी आएगी.
पर्यावरण के अनुकूल और सस्ता होगा सफर
बता दें कि इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होने से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था काफी सस्ती हो जाएगी. इसके साथ ही ये पर्यावरण अनुकूल एवं टिकाऊ भी बनेगी. बता दें कि ये पहल प्रदेश की योगी सरकार की स्वच्छ ऊर्जा नीति, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास के लक्ष्यों के अनुरूप की गई है. इसके साथ ही यह पहल प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी जैसे प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन नगरों के बीच आधुनिक और हरित परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.
ये भी पढ़ें: Unnao Rape Case: कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत पर विवाद, CBI जाएगी सुप्रीम कोर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us