Rashtra Prerna Sthal: क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल? यहां जानिए 65 एकड़ में बने इस परिसर की खासियत और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

Rashtra Prerna Sthal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में 65 एकड़ में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे, जहां तीन महान नेताओं की भव्य प्रतिमाएं और आधुनिक म्यूजियम स्थापित हैं.

Rashtra Prerna Sthal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में 65 एकड़ में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे, जहां तीन महान नेताओं की भव्य प्रतिमाएं और आधुनिक म्यूजियम स्थापित हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Rashtra-Prerna-sthal

Rashtra Prerna Sthal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 दिसंबर) लखनऊ दौरे पर हैं, जहां वे वसंत कुंज योजना क्षेत्र में बने भव्य ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.

Advertisment

क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल?

लखनऊ के बाहरी इलाके में हरदोई रोड पर स्थित यह राष्ट्र प्रेरणा स्थल लगभग 65 एकड़ में फैला हुआ है. इसके निर्माण पर करीब 230 से 232 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस विशाल परिसर को एक स्थायी राष्ट्रीय धरोहर के रूप में विकसित किया गया है, जिसका उद्देश्य देशवासियों को नेतृत्व, राष्ट्र सेवा, सांस्कृतिक चेतना और प्रेरणा के मूल्यों से जोड़ना है. इसका विकास लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की बसंत कुंज योजना के तहत किया गया, और निर्माण कार्य दिसंबर 2022 में शुरू हुआ था.

क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल की खासियत?

इस प्रेरणा स्थल की सबसे बड़ी खासियत यहां स्थापित तीन महान राष्ट्र पुरुषों की भव्य कांस्य प्रतिमाएं हैं. इनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65-65 फीट ऊंची प्रतिमाएं शामिल हैं. प्रत्येक प्रतिमा का वजन करीब 42 टन है और इनके चारों ओर सुंदर जलकुंड बनाए गए हैं. इन तीनों प्रतिमाओं के निर्माण पर लगभग 21 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का निर्माण प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने किया है, जबकि अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं मूर्तिकार माटू राम द्वारा तैयार की गई हैं.

परिसर में म्यूजियम भी है मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर न केवल इन प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे, बल्कि परिसर में बने आधुनिक म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे. कमल के आकार में बना यह म्यूजियम करीब 98,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें एडवांस डिजिटल और इमर्सिव तकनीकों के जरिए भारत की राष्ट्रीय यात्रा और इन तीनों नेताओं के योगदान को दर्शाया गया है.

इस म्यूजियम में कुल 5 गैलरी और तीनों नेताओं को समर्पित 12 व्याख्यात्मक दीवारें बनाई गई हैं. यहां उनके जीवन, विचारों और संघर्षों पर आधारित ओरिएंटेशन फिल्में भी दिखाई जाएंगी. इसके अलावा भारतीय जनसंघ के गठन का इतिहास, अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं और भाषण, तथा मुखर्जी और उपाध्याय के राष्ट्रवादी विचार ऑडियो-वीडियो माध्यम से प्रस्तुत किए गए हैं.

राष्ट्र प्रेरणा स्थल से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातें

आपको बता दें कि परिसर में 3,000 लोगों की क्षमता वाला एम्फीथिएटर, ध्यान और योग केंद्र, म्यूजिक ब्लॉक, हेलीपैड और दो लाख से अधिक लोगों की क्षमता वाला विशाल रैली ग्राउंड भी बनाया गया है. यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का एक स्थायी केंद्र बनेगा.

कार्यक्रम में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और पार्किंग के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस आयोजन में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है, और स्थल की सजावट के लिए कई राज्यों से फूलों के पौधे मंगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें- UP News: पीएम मोदी का आज लखनऊ दौरा, करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण; जानिए कैसा रहेगा ट्रैफिक का हाल

PM modi UP News national news Rashtra Prerna Sthal
Advertisment