/newsnation/media/media_files/2025/12/25/pm-modi-lucknow-2025-12-25-00-11-57.jpg)
सांकेतिक तस्वीर
PM Modi Lucknow Visit: लखनऊ के बसंतकुंज क्षेत्र में बने भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का आज यानी गुरुवार (24 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी प्रमुख उपस्थिति रहेगी. अनुमान है कि इस आयोजन में डेढ़ लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
क्या हैं खास कार्यक्रम
प्रधानमंत्री दोपहर करीब दो बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. सबसे पहले वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीन दयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसके बाद राष्ट्र नायकों को समर्पित अत्याधुनिक म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे. म्यूजियम में डिजिटल माध्यम से इन महान विभूतियों के जीवन, विचार और योगदान को दर्शाया गया है. भारत माता, दीपक प्रतीक और सुदर्शन चक्र से जुड़ी गैलरियां भी आकर्षण का केंद्र होंगी.
सजेगा शहर
लोकार्पण समारोह के लिए पूरे शहर को विशेष रूप से सजाया गया है. प्रमुख मार्गों, चौराहों और डिवाइडरों को रंग-रोगन किया गया है. स्ट्रीट लाइट के पोल पर रंगीन झालरें लगाई गई हैं और दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी कराई गई है. आयोजन स्थल की भव्यता बढ़ाने के लिए कई राज्यों से विशेष फूलों वाले पौधे मंगाए गए हैं.
कैसा रहेगा ट्रैफिक का हाल
यातायात व्यवस्था को लेकर 24 दिसंबर की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा. इमरजेंसी सेवाओं को प्रतिबंधित मार्गों पर छूट दी गई है. बाहर से आने वाली लगभग 2000 बसों और हजारों वाहनों के लिए 13 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.
सुरक्षा के इंतजाम कड़े
सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हजारों पुलिसकर्मियों, पीएसी, आरएएफ, एनएसजी, एटीएस, बम निरोधक दस्तों और एंटी-ड्रोन टीमों की तैनाती की गई है. पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी से निगरानी हो रही है.
अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है. केजीएमयू, पीजीआई और लोकबंधु अस्पताल को सेफ हाउस बनाया गया है. एंबुलेंस, मेडिकल टीमें और ब्लड डोनर की व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लखनऊ पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता से राहुल गांधी ने की मुलाकात, बोलीं- 'पीएम मोदी से मिलना चाहती हूं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us