/newsnation/media/media_files/2025/12/24/rahul-gandhi-unnao-rape-case-2025-12-24-18-56-10.jpg)
Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस की पीड़िता और उसका परिवार बुधवार को राहुल गांधी से मिला. इस दौरान पीड़िता ने राहुल गांधी से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कीं. यही नहीं पीड़िता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की भी इच्छा जाहिर की. इससे पहले पीड़िता ने राहुल गांधी से मिलने को लेकर कहा कि अपने दुख साझा करने आई हूं और चाहती हूं कि पीएम मोदी से भी मिलूं. बता दें कि इससे पहले रेप पीड़िता और उसका परिवार दिल्ली के इंडिया गेट पर भी प्रदर्शन कर रहा था. बाद में इन लोगों को पुलिस ने वहां से हटा दिया.
कुलदीप सेंगर की जमानत का विरोध
दरअसल उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सेंगर को हाल में कोर्ट ने जमानत दे दी है. साथ ही उनकी उम्रकैद की सजा पर भी रोक लगा दी गई है. ऐसे में रेप पीड़िता का परिवार इस जमानत का विरोध कर रहा है. रेप पीड़िता और उनके परिवार के समर्थन में अब कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी आ गए हैं.
राहुल गांधी ने किया पोस्ट
इससे पहले रेप पीड़िता के समर्थन में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट भी साझा किया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा पीड़िता और उनके साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों को इंडिया गेट से हटाया जाना पूरी तरह गलत है. उन्होंने सवाल भी किया क्या रेप पीड़िता और उसके परिवार के साथ ऐसा व्यवहार ठीक है? वो न्याय के लिए आवाज उठाने की हिम्मत कर रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us