Sambhal Violence Report: संभल छोड़कर इसलिए हिंदू भागने पर हो गए थे मजबूर

Sambhal Violence Report: स्वतंत्रता प्राप्ति के समय यानी 1947 में संभल जिले में हिंदू समुदाय की आबादी करीब 45 प्रतिशत थी, जो अब घटकर सिर्फ 15 प्रतिशत रह गई है.

Sambhal Violence Report: स्वतंत्रता प्राप्ति के समय यानी 1947 में संभल जिले में हिंदू समुदाय की आबादी करीब 45 प्रतिशत थी, जो अब घटकर सिर्फ 15 प्रतिशत रह गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Lucknow:उत्तरप्रदेशकेसंभलजिलेमेंहुईहिंसाकेबादगठिततीनसदस्यीयकमेटीनेमुख्यमंत्रीयोगीआदित्यनाथकोअपनीजांचरिपोर्टसौंपदीहै. लगभग 450 पन्नोंकीइसरिपोर्टमेंकईचौंकानेवालेखुलासेसामनेआएहैं. सबसेबड़ाखुलासाजिलेकीबदलीहुईजनसांख्यिकी (डेमोग्राफी) कोलेकरहै.

आजादीकेसमय 45% थीहिंदूआबादी

Advertisment

रिपोर्टमेंकहागयाहैकिस्वतंत्रताप्राप्तिकेसमययानी 1947 मेंसंभलजिलेमेंहिंदूसमुदायकीआबादीकरीब 45 प्रतिशतथी, जोअबघटकरसिर्फ 15 प्रतिशतरहगईहै. यानीलगभग 78 वर्षों में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है. रिपोर्ट में इस बदलाव की वजह दंगे, पलायन और तुष्टिकरण की राजनीति को बताया गया है.

दंगों और तुष्टिकरण को जिम्मेदार ठहराया

कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आजादी के बाद से अब तक संभल में 15 बड़े दंगे हो चुके हैं. इनमें 1947, 1953, 1976, 1978, 1980 और 1990 के दंगे प्रमुख हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दंगों और लगातार बढ़ती अशांति के कारण कई परिवारों ने जिले से पलायन किया. साथ ही राजनीतिक तुष्टिकरण की नीतियों को भी हिंदू आबादी घटने का एक अहम कारण बताया गया है.

अवैध हथियार और आतंकी संगठनों की मौजूदगी

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि संभल में लंबे समय से अवैध हथियारों और ड्रग्स गिरोह सक्रिय रहे हैं. इसके अलावा आतंकी संगठनों से जुड़े तत्वों की मौजूदगी की बात भी सामने आई है. इन कारकों ने जिले की कानून-व्यवस्था को कमजोर किया और समाज में असुरक्षा की भावना पैदा की.

कमेटी सदस्य का बयान

रिपोर्ट तैयार करने वाली तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्य ए.के. जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “कमेटी को जो कार्य सौंपा गया था, उसे पूरा कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप दी गई है. अब आगे की कार्रवाई सरकार के स्तर से होगी.” हालांकि उन्होंने रिपोर्ट के अन्य बिंदुओं पर टिप्पणी करने से इंकार किया.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: जांच कमेटी ने सीएम योगी को सौंपी संभल हिंसा की रिपोर्ट, हिंदुओं की घटती आबादी का भी जिक्र

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence Update: गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी, पिता-पुत्र समेत चार और आरोपी पकड़े, कुल 96 काट रहे जेल

Sambhal Violence Report Sambhal violence case up Sambhal Violence Sambhal Violence state News in Hindi state news Latest UP News in Hindi CM Yogi Adityanath UP News
Advertisment