/newsnation/media/media_files/2025/10/03/sambhal-masjid-demolishing-2025-10-03-14-17-19.jpg)
Sambhal masjid demolishing Photograph: (Social)
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है. यहां 2 अक्टूबर को राय बुजुर्ग गांव में तालाब की जमीन पर बने जनता मैरिज हॉल को तो प्रशासन ने पहले ही बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था. उसके बाद मस्जिद को लेकर 4 दिन का अल्टीमेटम दिया गया.इसके बाद कमेटी ने सदस्यों के साथ मिलकर खुद ही हथौड़ों से मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ना शुरू कर दिया.
ये है पूरा मामला
बता दें कि ये तालाब की जमीन पर खड़ा मैरिज हॉल लगभग 10-15 साल पहले सरकारी जमीन पर बनाया गया था. इसके बाद प्रशासन ने जब इसे ध्वस्त किया तो आगे की कार्रवाई से पहले, मस्जिद कमेटी के लोगों ने अधिकारियों से संपर्क साधा और अवैध हिस्से को स्वयं हटाने के लिए चार दिन की मोहलत मांगी. प्रशासन ने उनकी बात मानकर और मोहलत दे दी.
पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई
संभल में इससे पहले भी अवैध मस्जिद को लेकर कार्रवाई हो चुकी है. तीन माह पहले रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद को गिराया गया था. उस मस्जिद पर 40 फीट ऊंची मीनार बनी थी. प्रशासन ने उस समय भी मस्जिद कमेटी को नोटिस दिया था और 19 जून तक ढांचा हटाने की मोहलत दी थी. समय रहते काम पूरा न होने पर कमेटी ने खुद ही तोड़फोड़ शुरू की थी.
यह भी पढ़ें: नोएडा प्राधिकरण में अवैध निर्माण पर सख्ती, सीईओ ने जताई नाराजगी, दिए कड़े निर्देश
बरेली में ड्रोन से होगी निगरानी
इधर, बरेली में भी हिंसा को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां ड्रोन से घरों की छत पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही शहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवानों की तैनाती की गई है. इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में है. आदेश के अनुसार गुरुवार दोपहर तीन बजे से शनिवार यानी 4 अक्टूबर दोपहर तीन बजे तक मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाएं निलंबित रहेंगी.
यह भी पढ़ें: UP Government: जनता दर्शन पर बोले सीएम योगी, 'आमजन के जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही यूपी सरकार
यह भी पढ़ें: UP: संभल में अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पंजा, मैरिज हॉल ढहाया, मस्जिद को मिला 4 दिन का अल्टीमेटम