UP Government: जनता दर्शन पर बोले सीएम योगी, 'आमजन के जीवन में खुशहाली लाने के लिए काम कर रही यूपी सरकार

UP Government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान आम नागरिकों से सीधे संवाद किया.

UP Government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान आम नागरिकों से सीधे संवाद किया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
CM Yogi Janata Darshan

UP Government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान आम नागरिकों से सीधे संवाद किया. उन्होंने लगभग 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण के निर्देश दिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य हर नागरिक के जीवन में खुशहाली लाना है. उन्होंने कहा हमारी सरकार इसी दिशा में काम भी कर रही है. लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए जन समस्याओं का समाधान सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Advertisment

हर व्यक्ति तक खुद पहुंचे मुख्यमंत्री

 योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में हर व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की. उन्होंने लोगों से उनके प्रार्थना पत्र लिए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उन्हें सौंपते हुए कहा कि प्रत्येक मामले को गंभीरता से लिया जाए.

अवैध कब्जों और कमजोरों के उत्पीड़न पर सख्त रुख

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि अवैध कब्जा करने वालों और गरीबों को बेदखल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कोई भी राहत नहीं मिलेगी, और जिम्मेदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अनिवार्य है. यदि विवाद पारिवारिक प्रकृति का है, तो उसे आपसी संवाद और समझौते के माध्यम से सुलझाया जाए.

राजस्व और पुलिस मामलों में पारदर्शिता जरूरी

राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों में योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यवाही पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होनी चाहिए. उन्होंने दोहराया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए और प्रत्येक पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाया जाए.

स्वास्थ्य सहायता और बच्चों के लिए विशेष पहल

जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिया कि सरकार जरूरतमंदों को पूरा सहयोग प्रदान करेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इलाज से जुड़े प्रस्तावों को तेजी से तैयार कर राज्य शासन में भेजा जाए ताकि कोई भी मरीज समय से उपचार से वंचित न रहे.इस मौके पर कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ भी पहुंची थीं. मुख्यमंत्री ने बच्चों को चॉकलेट देकर उत्साहित किया और उन्हें पढ़ाई में मन लगाकर देश का भविष्य बनने की प्रेरणा दी.

यह भी पढ़ें - '50 साल में कितने सीएम आए गए होंगे', योगी आदित्यनाथ से रिश्तों पर बोले आजम खान

CM Yogi Janata Darshan Janata Darshan Uttar Pradesh UP CM Yogi Adityanath UP News
Advertisment