/newsnation/media/media_files/2026/01/29/sambhal-news-2026-01-29-10-37-27.jpg)
sambhal news Photograph: (sora)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मगर इस बार ये राजनीतिक मामला नहीं है लेकिन सनसनीखेज जरूर है. दरअसल, इस इलाके में एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया है जिसमें मुस्लिम लड़कियां अपना नाम बदलकर हिंदू लड़कों से शादी करती थीं. थूक जिहाद, लैंड जिहाद और लव जिहाद के बाद अब इस नए जिहाद को लोगों ने 'बीवी जिहाद' नाम दिया है. ये लड़कियां अपने आप को हिंदू बताया करती थीं और शादी करने के बाद ससुराल को लूटकर फरार हो जाती थीं.
इस नींद उड़ा देने वाले मामले का खुलासा विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने किया है.
क्या है यह षड्यंत्र?
विनोद बंदल ने इस मामले को लेकर हमला बोला है. उन्होंने इसे धार्मिक और आपराधिक माना है. उनके अनुसार, ये लड़कियां बंगाल की मुस्लिम लड़कियां हैं. ये पूजा, आरती और इशिका जैसे हिंदू नाम रखती थीं और खुद को हिंदू बताती थीं. ये लड़कियां न सिर्फ शादी का झांसा देती थीं बल्कि हिंदू परिवारों से खूब पैसे ऐंठती थीं. ये जिहादिने जिनके असली नाम नूरजहां, आयशा और फातिमा हैं, शादियां भी करती थीं. इसके बाद अपने ससुराल में कुछ दिन रहती थीं. जैसे ही उन्हें मौका मिलता, वे घर से गहने, पैसे और कीमती चीजें चुराकर गायब हो जाती थीं.
VHP प्रमुख ने दी चेतावनी
विनोद बंसल ने इस पूरे मामले की निंदा करते हुए हिंदू समाज को पहले से ज्यादा जागरुक होने के लिए कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी बीवी जिहाद से बचने के लिए मुहिम चलाई है. इतना ही नहीं, विनोद बंसल ने ऐसे षड्यंत्रों को रचने वाले अपराधियों को भी चेतावनी दी है. संभल पुलिस ने इस गैंग के अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- शंकराचार्य विवाद के बीच GST डिप्टी कमिश्नर ने दिया इस्तीफा, सीएम योगी के समर्थन में छोड़ा पद
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us