UP BY ELECTION : उपचुनाव के लिए सपा ने घोषित किए 4 प्रत्याशियों के नाम

उत्तर प्रदेश में जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें मल्हनी सीट ही सपा के कब्जे में थी. सपा ने उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतारकर विरासत बचाने का प्रयास किया है. अब भारती जनता पार्टी किसे अपना प्रत्याशी घोषित करेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
सपा

समाजवादी पार्टी( Photo Credit : IANS)

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को चार प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. राज्य में अभी 7 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. सपा कब्जे वाली जौनपुर की मल्हनी सीट से लकी यादव को मैदान में उतारा है. यह सीट पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के निधन के बाद खाली हुई थी. अमरोहा की नौगावां सादात सीट से सैयद जावेद अब्बास पार्टी के प्रत्याशी होंगे. यह सीट कैबिनेट मंत्री चेतन चैहान के दिवंगत होंने से रिक्त हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : स्मृति ईरानी बोलीं- 'VIP किसान' हैं राहुल गांधी, ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं 

कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट से पार्टी से इंद्रजीत कोरी को मैदान में उतारा है. यह सीट कैबिनेट मंत्री कमलरानी कोरी के निधन से खाली हुई है. फिरोजाबाद की टूंडला से महाराज सिंह धनगर पार्टी के प्रत्याशी होंगे. यहां के विधायक एसपी सिंह बघेल अब सांसद बन गए हैं.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, कई जिलों की बत्ती गुल

बता दें कि प्रदेश में जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें मल्हनी सीट ही सपा के कब्जे में थी. सपा ने उनके बेटे को चुनाव मैदान में उतारकर विरासत बचाने का प्रयास किया है. अब भारती जनता पार्टी किसे अपना प्रत्याशी घोषित करेगी, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं. बीजेपी प्रत्याशी चेतन चौहान से 20,000 वोटों से चुनाव में मात खाने वाले सपा प्रत्याशी मौलाना जावेद आब्दी को सपा ने उपचुनाव में भी अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

Source : IANS

UP by election 2020 samajwadi partiy Akhilesh Yadav up by election यूपी विधानसभा उपचुनाव
      
Advertisment