Advertisment

स्मृति ईरानी बोलीं- 'VIP किसान' हैं राहुल गांधी, ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘वीआईपी किसान’ बताया. फोटोग्राफ में राहुल गांधी केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में कांग्रेस की रैली में ट्रैक्टर पर गद्देदार सीट पर बैठे दिखे.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
smriti irani

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘वीआईपी किसान’ बताया. फोटोग्राफ में राहुल गांधी केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में कांग्रेस की रैली में ट्रैक्टर पर गद्देदार सीट पर बैठे दिखे, जिसके बाद ईरानी ने उन पर तंज कसा. तीन कृषि कानूनों के विरोध में गांधी कांग्रेस शासित उत्तरी राज्यों में ‘खेती बचाओ यात्रा’ नाम से कई ट्रैक्टर रैलियां कर रहे हैं.

2019 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से गांधी को हराने वाली ईरानी ने कहा कि वह ट्रैक्टर पर भी सोफा लगाकर बैठते हैं. उनकी तरह का वीआईपी किसान कभी भी उस प्रणाली का समर्थन नहीं कर सकता जो छोटे एवं हाशिए के किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्त करने के लिए बना है. गुजरात भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय कपड़ा और महिला तथा बाल विकास मंत्री ने गांधी पर उनके इन बयानों के लिए प्रहार किया कि सत्ता में आते ही वह विवादास्पद कानूनों को रद्द कर देंगे.

भाजपा नेता ने दावा किया कि सत्त्ता में आने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि संसदीय परंपराओं का सम्मान करना उनकी प्रकृति में नहीं है, क्योंकि कांग्रेस शासित संप्रग सरकार में उन्होंने एक अध्यादेश (दोषी सांसदों को बचाने) को फाड़ दिया था.

ईरानी ने कहा कि आप उनसे संसद के सम्मान की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि नए कानून किसानों को अपने उत्पाद किसी को, कहीं भी अपनी मर्जी के मुताबिक बेचेने का अधिकार देते हैं लेकिन कांग्रेस परेशान है क्योंकि इसकी राजनीति कृषकों को बिचौलियों पर निर्भर रखने की है. ईरानी ने दावा किया कि लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि कांग्रेस उन कानूनों के क्यों खिलाफ है, जिससे किसानों को अपने उत्पादों के लिए उचित और जल्द भुगतान हासिल होगा.

Source : Bhasha

Agricultural laws rahul gandhi congress farm act smriti irani
Advertisment
Advertisment
Advertisment