‘संस्‍कार से बलात्‍कार रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं’

विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को चांदपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘संस्‍कार से बलात्‍कार रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं.’

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Surendra Singh BJP MLA

अपने ही मुसीबत खड़ी कर यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

शुक्रवार को योगी सरकार के एक मंत्री ने कानपुर में हाथरस मामले (Hathras Case) में बड़बोलेपन का परिचय देते हुए उसे 'छोटा मुद्दा' करार दिया था, तो अब बीजेपी (BJP) के बलिया से विधायक ने पार्टी और योगी सरकार को शर्मसार करने का काम किया है, बल्कि विवाद खड़ा कर दिया है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को चांदपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘संस्‍कार से बलात्‍कार रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं.’ यह तब है जब योगी सरकार (Yogi Government) पूरे मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हाथरस मामले पर CM योगी का बड़ा फैसला- CBI जांच की सिफारिश की

कांग्रेस को मिला तेज हमला करने का मौका
जाहिर है इस मसले पर योगी सरकार पर हमलावर कांग्रेस ने सुरेंद्र सिंह के इस बयान की निंदा की है. उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'भाजपा और आरएसएस की ऐसी घटिया सोच के चलते ही उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्‍थान बन चुका है. बलात्‍कारी मानसिकता को बल देने वाले ऐसे नेताओं का सामाजिक बहिष्‍कार होना चाहिए.’ विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा, 'माता-पिता अपनी जवान बेटी को सांस्कारिक वातावरण में रहने का तरीका सिखायें. हाथरस में दुष्कर्म नही हुआ था, इसकी पुष्टि लैब व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गयी है.’

यह भी पढ़ेंः हाथरस केस: पीड़ित परिवार से बोलीं प्रियंका- अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे

योगी सरकार कर चुकी है CBI जांच की सिफारिश
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाथरस की 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में शनिवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से उप्र सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं.’

Hathras Case राहुल गांधी सीबीआई जांच BJP MLA प्रियंका गांधी योगी आदित्यनाथ cbi हाथरस मामला hathras-gangrape-case UP CM Yogi Adityanath Surendra Singh
      
Advertisment