Ram Mandir Dhwajarohan: आज (25 नवंबर) सुबह से अयोध्या में पूजा, यज्ञ और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माहौल अत्यंत पवित्र और भव्य बना हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे.
UP News: अयोध्या से इस समय लाइव जोड़ रहे हैं और माहौल बेहद भव्य और दिव्य दिखाई दे रहा है. वहां मौजूद लोग बता रहे हैं कि आज अयोध्या का हर कोना राममय हो चुका है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और उत्साह यह बता रहा है कि आज का दिन कितना ऐतिहासिक और भावनात्मक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 नवंबर) दोपहर 12 बजे के आसपास राम मंदिर के सबसे ऊंचे शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. यह ध्वजारोहण यह संदेश देगा कि मंदिर का मुख्य निर्माण कार्य अब पूर्ण हो चुका है.
ध्वजारोहण केवल एक परंपरा नहीं बल्कि यह विजय, सत्य और पूर्णता का प्रतीक माना जाता है. जैसे घर या मंदिर बन जाने के बाद उसके शिखर पर ध्वजा लगाई जाती है, वैसे ही आज राम मंदिर पर यह अनुष्ठान संपन्न होगा.
अयोध्या में एक विशेष कोविदार वृक्ष भी लगाया गया है, जिसे पौराणिक कथाओं में पहला हाइब्रिड वृक्ष माना जाता है. यह पारिजात और मंदार वृक्ष का संगम है. पारिजात भगवान कृष्ण को प्रिय है और मंदार भगवान शिव को. इस वृक्ष के बैंगनी फूल इस दिव्यता का प्रतीक हैं.
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 9:45 बजे अयोध्या पहुंचे और रोड शो किया. फिलहाल राम जन्मभूमि परिसर में कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस बीच पीएम ने सप्त मंदिरों में पूजा-अर्चना की. फिर उन्होंने अन्नपूर्णा माता मंदिर और सीता रसोई के दर्शन किए. इसके बाद वह राम दरबार और गर्भगृह में पूजा-अर्चना करेंगे. अंत में 11:57 बजे से 12:15 बजे के शुभ अभिजीत मुहूर्त में धर्म ध्वजारोहण किया जाएगा. आज का दिन अयोध्या और पूरे देश के लिए अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर पर ध्वजारोहण से पहले PM Modi का पूरा शेड्यूल देखिए
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर पर आज PM Modi करेंगे ध्वजारोहण
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us