Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर पर आज PM Modi करेंगे ध्वजारोहण

Ram Mandir Dhwajarohan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 नवंबर) अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. इस आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह ध्वजारोहण दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Ram Mandir Dhwajarohan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 नवंबर) अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. इस आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह ध्वजारोहण दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा.

Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या में आज (25 नवंबर) भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वजा फहराएंगे. यह ध्वजारोहण दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा, जिसे बेहद शुभ माना जाता है. आपको बता दें कि राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और ध्वजा रोहण का यह कार्यक्रम बेहद खास माना जा रहा है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. लगभग 7000 विशेष मेहमानों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है

Advertisment

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर परिसर और पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस, कमांडो और सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ आसमान से हेलीकॉप्टर निगरानी कर रहे हैं. पूरी अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से किले में बदल दिया गया है.

पीएम मोदी करेंगे रोड शो

पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक रोड शो का आयोजन होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री हजारों श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए मंदिर की ओर बढ़ेंगे. मंदिर पहुंचकर वह पहले रामलला के दर्शन करेंगे और फिर धर्मध्वजा का विधिवत ध्वजारोहण करेंगे. राम मंदिर में आज का दिन ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा हुआ बड़ा क्षण माना जा रहा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है.

यह भी पढ़ें- Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर में पीएम मोदी फहराएंगे धर्म ध्वजा, जानें खास मुहूर्त और दर्शन का समय

यह भी पढ़ें-Ram Mandir Flag Hosting: राम मंदिर में धूमधाम से फहराई जाएगी धर्म ध्वजा, जानें किस देवता के लिए होती है कौनसी ध्वजा?

UP News Uttar Pradesh news hindi
Advertisment