Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या में आज (25 नवंबर) भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वजा फहराएंगे.
UP News: अयोध्या आज एक बार फिर इतिहास लिखने जा रही है. पूरी रामनगरी जगमगा रही है और उत्सव जैसा माहौल है. राम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 नवंबर) धर्म ध्वजा फहराएंगे. यह ध्वजारोहण दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में होगा, जिसे अत्यंत शुभ माना जाता है.
पीएम मोदी का शेड्यूल
सुबह से अयोध्या में पूजा, यज्ञ और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माहौल अत्यंत पवित्र और भव्य बना हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम सुबह 9:45 बजे से शुरू होगा. वह अयोध्या एयरपोर्ट से सीधे मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे. पहले उनकी यात्रा में बड़ा रोड शो शामिल था, लेकिन भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे छोटा किया गया है. इस बार विशेष बात यह है कि रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगी.
मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद पीएम मोदी अलग-अलग मंदिरों में पूजा करेंगे. इनमें वाल्मीकि मंदिर, वशिष्ठ मंदिर, विश्वामित्र मंदिर, माता शबरी मंदिर और निषादराज मंदिर शामिल हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री माता अन्नपूर्णा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. फिर वह गर्भगृह में रामलला के दर्शन करेंगे.
अयोध्या के लिए ऐतिहासिक दिन
शास्त्रों के अनुसार मंदिर तब तक पूर्ण नहीं माना जाता, जब तक उसके शिखर पर ध्वजा स्थापित न हो. इसलिए आज का यह क्षण अयोध्या और करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. जैसे 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने 500 साल के संघर्ष को विराम दिया था, वैसे ही धर्म ध्वजा स्थापना मंदिर पूर्ण होने का प्रतीक मानी जा रही है.
भीड़ नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षा इंतजाम बेहद कड़े हैं. मुख्य मार्गों और गलियों को बंद किया गया है और पुलिस हर जगह तैनात है. दोपहर बाद मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. आज अयोध्या एक दिव्य और ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी.
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Flag Hoisting: राम मंदिर में पीएम मोदी फहराएंगे धर्म ध्वजा, जानें खास मुहूर्त और दर्शन का समय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us