/newsnation/media/media_files/2025/06/05/L7yYBken9EGcg5ueHPid.jpg)
अयोध्या में आज होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा Photograph: (Social Media)
Ram Darbar Pran Pratishtha: अयोध्या नगरी के श्री रामजन्मभूमि मंदिर में गुरुवार को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा. जिसमें राम दरबार के साथ उप मंदिरों में स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. सीएम योगी राम दरबार के विग्रह की आरती उतारेंगे. ये कार्यक्रम में ऐसे दिन हो रहा है जिस दिन सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है.
सुबह 11 बजे शुरू होगा समारोह
राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम गुरुवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. इस दौरान विशेष पूजा-अर्चना, हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के के साथ देव विग्रहों की स्थापना की जाएगी. श्री रामजन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर स्थित भव्य रामदरबार और गर्भगृह के चारों कोनों में बने परकोटे के सात अन्य मंदिरों में भी गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में 101 वैदिक आचार्यों द्वारा संपन्न किया जाएगा.
क्यों खास ये समारोह?
राम मंदिर में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम इसलिए खास है क्योंकि प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त और स्थिर लग्न में की जाएगी. इस पूजा को 17 मिनट के विशेष कालखंड में पूरा कराया जाएगा. जो दिन के 11.45 बजे से 12.45 बजे के बीच होता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, अभिजीत मुहूर्त दिन का सबसे शुभ और पवित्र समय होता है. इसलिए इसी समय में रामदबार में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि पिछले साल 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 8000 से ज्यादा विशेष अतिथि शामिल हुए थे. पीएम मोदी भी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे सीएम योगी
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम योगी श्रीरामकथा पार्क के हेलीपैड से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे. जहां वह दर्शन और पूजा पाठ करेंगे. उसके बाद राम मंदिर परिसर में आयोजित रामदरबार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम के बाद सीएम योगी महंत नृत्य गोरपाल दास के जन्मोत्सव में शामिल होने मणिराम दास छावनी पहुंचेंगे. इसके बाद वे रामकथा पार्क में नगर निगम और वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: US: इन 12 देशों के लोग नहीं कर पाएंगे अमेरिका की यात्रा, राष्ट्रपति ट्रंप ने लगाया बैन, 7 देशों पर की कड़ी कार्रवाई
ये भी पढ़ें: Bangaluru Stamede: ‘भारी भीड़ के कारण पुलिस भी असहाय थी’, प्रत्यक्षदर्शियों ने भगदड़ की भयावहता को याद किया