US: इन 12 देशों के लोग नहीं कर पाएंगे अमेरिका की यात्रा, राष्ट्रपति ट्रंप ने लगाया बैन, 7 देशों पर की कड़ी कार्रवाई

US: अमेरिका ने दुनियाभर के 12 देशों के लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. इन देशों के लोग अब अमेरिका में यात्रा नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने 7 देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगाया है.

US: अमेरिका ने दुनियाभर के 12 देशों के लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है. इन देशों के लोग अब अमेरिका में यात्रा नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने 7 देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
president trump 5 june

अमेरिका ने 12 देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध Photograph: (Social Media)

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर भारी भरकम आयात शुल्क लगाने और अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने के बाद अब 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसी के साथ अब इन देशों के लोग अमेरिका की यात्रा नहीं कर पाएंगे. ये पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कुछ देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया हो.

Advertisment

उन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी कई देशों को अमेरिका में बैन कर दिया था. लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया. अब एक बार फिर से ट्रंप के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कई देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की सुरक्षा का हवाला देते हुए सात अन्य देशों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की है.

इन देशों के लोग नहीं कर पाएंगे अमेरिका की यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में बुधवार रात घोषणा की. उन्होंने एक घोषणा पर हस्ताक्षर कर 12 देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. ये प्रतिबंध सोमवार यानी 9 जून से लागू हो जाएगा. ट्रंप ने जिन देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है उनमें अफगानिस्तान, बर्मा, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं. इनके अलावा ट्रंप ने सात देशों पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. जिनमें बुरुंडी, क्यूबा, ​​लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला का नाम शामिल है. नया आदेश सोमवार दोपहर 12 बजे से लागू हो जाएगा.

क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

12 देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि, "मुझे संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके लोगों की राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए कार्य करना चाहिए." बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने 20 जनवरी को एक कार्यकारी आदेश दिया था, जिसमें राज्य और होमलैंड सुरक्षा विभागों और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक को अमेरिका के प्रति "शत्रुतापूर्ण रवैये" पर एक रिपोर्ट तैयार करने के साथ यह पता लगाने को कहा गया था कि क्या कुछ देशों से आने वाले लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करते हैं. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ट्रंप ने 12 देशों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया. जबकि 7 देशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें: Chinnaswamy Stampede: 'शब्द नहीं हैं', चिन्नास्वामी की घटना पर कोहली का ऑफिशियल स्टेटमेंट, मरने वालों के लिए कही ये बात

ये भी पढ़ें: Bangaluru Stamede: ‘भारी भीड़ के कारण पुलिस भी असहाय थी’, प्रत्यक्षदर्शियों ने भगदड़ की भयावहता को याद किया

world news in hindi Donald Trump US News President Trump US travel ban US Travel Ban List
      
Advertisment