Railway News: गोरखपुर से प्रयागराज की यात्रा होगी और भी सुगम, 16 कोच वाली वंदे भारत 8 से शुरू

Gorakhpur Prayagraj Vande Bharat: इस नई 16 कोच की वंदे भारत ट्रेन और शनिवार को संभावित संचालन से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सुविधा और विकल्पों की कमी नहीं होगी.

Gorakhpur Prayagraj Vande Bharat: इस नई 16 कोच की वंदे भारत ट्रेन और शनिवार को संभावित संचालन से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सुविधा और विकल्पों की कमी नहीं होगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Vande bharat gorakhpur prayagraj

Vande Bharat Train Photograph: (social)

UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ होते हुए प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब और अधिक आरामदायक व सुविधाजनक हो जाएगी. इस रूट पर चल रही 22549/22550 नंबर की वंदे भारत ट्रेन की पुरानी आठ कोच वाली सेमी हाईस्पीड रेक को पूरी तरह बदल दिया जाएगा. अब यात्रियों को 16 कोच वाली अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. यह नई ट्रेन 8 जून से शुरू हो जाएगी.

Advertisment

1 जून को किया गया था स्पीड ट्रायल

उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती डिपो से गोरखपुर लाई गई इस नई रेक का 1 जून को गोरखपुर से नौतनवा के बीच स्पीड ट्रायल किया गया था. इस दौरान ट्रेन को अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया, जो सफल रहा. परीक्षण के बाद यांत्रिक विभाग ने इसे फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया है और रेलवे प्रशासन ने नई रेक के संचालन की अनुमति दे दी है.

नई रेक में दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार समेत कुल 16 चेयर कार कोच होंगे, जिससे अधिक यात्रियों को सुविधा मिलेगी. हालांकि ट्रेन का समय, मार्ग और ठहराव पूर्ववत ही रहेगा.

शनिवार को भी होगा परिचालन 

वर्तमान में यह वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलती है और शनिवार को इसके रेक का रखरखाव होता है. लेकिन अब रेलवे प्रशासन इस ट्रेन को शनिवार को भी चलाने की तैयारी में है. शनिवार को अवकाश होने के कारण छात्र, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग की ओर से काफी समय से यह मांग की जा रही थी.

इसलिए सुगम हो जाएगा सफर

यात्रियों की इस मांग को देखते हुए रेलवे अब रेक का मेंटेनेंस बुधवार या गुरुवार को करने की योजना बना रहा है. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि शनिवार को यात्रियों की संख्या अधिक होती है, ऐसे में इस दिन ट्रेन का संचालन फायदेमंद रहेगा. इस संबंध में संबंधित विभागों के बीच मंथन शुरू हो गया है. नई 16 कोच की वंदे भारत ट्रेन और शनिवार को संभावित संचालन से इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अधिक सुविधा और विकल्प मिलेंगे. इससे गोरखपुर से प्रयागराज की यात्रा पहले से ज्यादा आरामदायक और सुगम हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Vande Bharat : होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा- अब वंदे भारत में मिलेंगे चिप्स-बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक

यह भी पढ़ें: Vande Bharat : 180 KM प्रति घंटे की रफ्तार पर कीज‍िए वंदे भारत से सफर, तीन दिनों में हुआ सफल ट्रायल

UP News Indian Railway Uttar Pradesh Prayagraj Vande Bharat Gorakhpur News state news state News in Hindi
      
Advertisment