Vande Bharat : होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा- अब वंदे भारत में मिलेंगे चिप्स-बिस्किट और कोल्ड ड्रिंक

Vande Bharat : रेलवे बोर्ड ने होली से ठीक पहले यात्रियों को शानदार तोहफा दिया है. नई व्यवस्था के अनुसार अब वंदे भारत ट्रेन में दूसरी ट्रेनों की तरह ही चिप्स और कोल्ड ड्रिंक जैसी चीजें मिल सकेंगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Vande Bharat

Vande Bharat Photograph: (Social Media)

Vande Bharat : अगर आप भी अक्सर ट्रेन में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि वंदे भारत में अब चिप्स, बिस्किट, शीतल पेय, केक और चॉकलेट मिलेगा वो भी निर्धारित मूल्य पर. रेलवे बोर्ड ने हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत में भी पैक्ड आइटम बेचने की अनुमति दे दी है. बोर्ड के इस फैसले के बाद आईआरसीटीसी ने गोरखपुर-अयोध्या-लखनऊ-प्रयाराज वंदे भारत में खाने-पीने की नई व्यवस्था लागू कर दी गई है.  रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह सुविधा देशभर में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों में भी मिलेगी. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी,  प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग

पहले ऐसी थी व्यवस्था

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत के यात्रियों को टिकट के साथ ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी बुक करना पड़ता था. फूड बुक न करने की स्थिति में आईआरसीटीसी के वेंडर से रिक्वेस्ट करने पर चाय-काफी और कुछ खाने को मिल पा रहा था. लेकिन अब यात्रियों को ट्रेन के भीतर ही सारी चीजें आसानी के साथ मुहैया हो पाएंगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने पैक्ड आइटम की बिक्री को ग्रीन सिग्नल दे दिया है. बोर्ड के फैसले के बाद ट्रेन में अब वेंडर ट्राली पर पैक्ड आइटम भी लेकर चलने लगे हैं. आईआरसीटीसी के सुपरवाइजर के अनुसार खाने की एडवांस बुकिंग के आधार पर ही ब्रेकफास्ट और फूड की व्यवस्था की जाएगी. 

यह खबर भी पढ़ें-  Maiya Samman Yojana :  होली से पहले हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, महिलाओं के खाते में आई इतनी रकम

अब यात्रियों के लिए शानदार इंतजाम

उन्होंने बताया कि ऑर्डर के अतिरिक्त एक दर्जन से ज्यादा फूड (वेज और नॉनवेज) और ब्रेकफास्ट के पैकेट रखे जाते हैं. इससे ज्यादा यात्रियों के लिए ब्रेकफास्ट व फूड का अरेंजमेंट नहीं हो पाता. हालांकि खाने की बुकिंग नहीं करने वाले लोगों के लिए ट्रेन में 60 से 70 पैकेट रेडी टू ईट की व्यवस्था रहती है. रास्ते में अगर कोई यात्री ब्रेकफास्ट व फूड मांगता है तो उसको पैकेट दिए जाते हैं.

Vande Bharat Indian Railway
      
Advertisment