Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमाव्स्या पर स्नान को लेकर मची भारी भीड़ के चलते भगदड़ के पीछे की कहानी सामने आ गई है. इस घटना में फिलहाल, किसी की मौत होने की पुष्टी नहीं हुई है. यह दुखद हादसा रात करीब 1 बजे हुआ, उस वक्त अचानक से स्नान करने के लिए बैरिकेड्स फांदककर जानें की वजह से भगदड़ मच गई.
सामने आया ये कारण
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद पर उतर आए. ऐसे में बढ़ती भीड़ के दबाव के कारण अचानक मेले में भगदड़ मच गई. हर तरफ सिर्फ चीख-पुकार की आवाज सुनाई देने लगीं. इस भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से महाकुंभ के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मौनी अमावस्या ही क्यों खास
दरअसल, महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. इसी के चलते देश के हर कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे थे. वैसे तो महाकुंभ में स्नान के लिए 45 घाट बनाए गए हैं, लेकिन लोग मुख्य संगम पर ही स्नान करने की जिद करने लगे. जिससे भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. लोग एक दूसरे को धकेलते हुए आगे बढ़ने लगे, जिससे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगे हुए बैरिकेडिंग टूट गए.
ऐसे में हालात इस कदर बिगड़ गए कि कुछ महिलाओं का दम घुटने लगा और वह नीचे गिरने लगी, जिससे भगदड़ और बढ़ गई और चीख पुकार मच उठी. इस भायवह मंजर के बाद में किसी तरह प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जिन्होंने स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की. दर्जनों एबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे वाले स्थल को तुरंत खाली कराया गया.
कैसी है प्रशासनिक व्यवस्था
फिलहाल, प्रशासन ने इस भगदड़ के बाद महाकुंभ की व्यवस्था में बदलाव कर दिये हैं. यहां क्राउड डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. श्रद्धालुओं की एंट्री को मेला क्षेत्र के लिए रोक दिया गया है. शहर के बाहर ही उनकी भीड़ को रोक दिया गया है, ताकि हालात काबू में आ सकें.
सीएम योगी की श्रद्धालुओं से अपील
महाकुंभ में हुई इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है. सीएम योगी ने श्रद्धालुओं और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा कि उन्हें जहां भी स्थान मिले वहीं पर स्नान कर लें. उन्होंन आगे कहा कि मौनी अमावस्या के चलते घाटों पर बैरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से कुछ भक्तों ने बैरिकेड्स फांदकर घाट की ओर जाने की कोशिश की, इसी दौरान भगदड़ मच गई.
इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. सभी श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि घटना रात एक से दो बजे के बीच तब हुई जब कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्ट को फांदकर संगम तट पर जाने लगे. घटना के बाद प्रशासन ने हालातों को संभाल लिया.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मची भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रधानमंत्री ने की कामना
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ जा रहीं स्पेशल ट्रेन नहीं हुईं रद्द, रेलवे ने जारी की सूचना