No Special Trains For Mahakumbh Canceled: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में हुई भगदड़ के बीच स्पेशल ट्रेन रद्द की खबर को लेकर अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार रेलवे के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए कोई भी स्पेशल रद्द नहीं की गई है, ये एक अफवाह है, जबकि सभी ट्रेनों का यथावत संचालन किया जा रहा है.
बता दें कथित तौर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के वाणिज्य प्रबंधक मनीष कुमार का भी बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. रेगुलर ट्रेनें चलती रहेंगी. साथ ही प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर ज्यादा भीड़ और भगदड़ मचने की वजह से स्पेशल ट्रेनों को रोकने की बात कही जा रही थी. हालांकि रेलवे की ओर से इसको लेकर सफाई सामने आ गई.
रेलवे ने दी ये सफाई
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन कैंसिल होने की अफवाह को लेकर रेलवे बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मध्यरात्रि के बाद जब महाकुंभ में भगदड़ जैसी घटना सामने आई तो एक-दो ट्रेनों को कुछ समय के लिए रेगुलेट किया गया था. अब उसे ठीक कर दिया गया है यानी कि कुछ ट्रेन होल्ड पर रखी गयी थीं., लेकिन अब कोई भी बदलाव का प्लान नहीं है.
रेलवे बोर्ड ने कहा कि, हमारा ज्यादा संख्या में गाड़ियों को चलने का प्लान है, उसके हिसाब से हम फोकस कर रहे हैं और सारी गाड़ियों को प्रयाग क्षेत्र में ले जा रहे हैं ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, ज्यादा से ज्यादा यात्री अपने घरों की ओर वापसी कर सकें.
अफवाहों से बचें
रेलवे बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, महाकुंभ 144 वर्षों में पहली बार हो रहा है. ऐसी आयोजन में निश्चित रूप से धैर्य की जरूरत है. सभी लोग संयम के साथ महाकुंभ में स्नान करें और संगम पवित्र क्षेत्र है. अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उन अफवाहों पर ध्यान न दें. अपने विवेक से, अपनी बुद्धिमत्ता से काम लें और अपनी आस्था के हिसाब से संगम में डुबकी लगाने के बाद किसी भी तरीके से अपने अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएं.
सीएम योगी की श्रद्धालुओं से अपील
महाकुंभ में हुई इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है. सीएम योगी ने श्रद्धालुओं और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. साथ ही महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा कि उन्हें जहां भी स्थान मिले वहीं पर स्नान कर लें. उन्होंन आगे कहा कि मौनी अमावस्या के चलते घाटों पर बैरिकेड्स लगाए गए थे, लेकिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की वजह से कुछ भक्तों ने बैरिकेड्स फांदकर घाट की ओर जाने की कोशिश की, इसी दौरान भगदड़ मच गई.
इसमें कई श्रद्धालु घायल हो गए. सभी श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि घटना रात एक से दो बजे के बीच तब हुई जब कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्ट को फांदकर संगम तट पर जाने लगे. घटना के बाद प्रशासन ने हालातों को संभाल लिया.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. यहां प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने के आदेश दिये गये हैं. श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए हैं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए गए हैं. मौनी अमावस्या स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को संगम तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ के बाद CM योगी ने की श्रद्धालुओं से अपील, 'जहां स्थान मिले वहीं करें स्नान'