Advertisment

Mahakumbh 2025: हाईटेक सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच होगा स्नान, संगम समेत 50 घाटों पर 330 डीप डाइवर तैनात

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में स्नानघाटों पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्थाएं देखने को मिलेगी. यहां हाईटेक अरेंजमेंट्स किये गए हैं. ऐसे में जल पुलिस समेत कई डीप डाइवर की ड्यूटी लगाई गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
mahakumbh bathing ghat

mahakumbh bathing ghat security arrangements Photograph: (news nation)

Advertisment

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का कल यानी सोमवार, (13 जनवरी) से आगाज होने वाला है. श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ना शुरू हो चुका है. इसे देखते हुए भीड़ को काबू करने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी हैं. यहां स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए शनिवार से ही संगम समेत 50 स्नान घाटों पर 330 डीप डाइवर्स की तैनाती की गई है.  साथ ही 11 एफआरपी, चार एनाकोंडा बोट के अलावा चार वाटर एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई हैं, ताकि हादसे की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके.

जल सुरक्षा योजना लागू

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस महापर्व के दो दिन पहले शनिवार को ही जल पुलिस की ओर से बनाई गई जल यातायात व सुरक्षा योजना लागू कर दी गई. संगम से लेकर अन्य सभी स्नान घाटों पर डीप डाइवर्स तैनात किए गए हैं. इनमें 130 पुलिस व अन्य फोर्स, जबकि 200 प्राइवेट गोताखोर शामिल हैं. खास बात ये है कि ये सभी बिना ऑक्सीजन सिलिंडर के नदी में गहराई तक जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में सक्षम हैं.

बाढ़ राहत दल के 3800 जवान तैनात

जानकारी के मुताबिक यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ साथ ही पीएसी बाढ़ राहत दल की 10 कंपनियों के करीब 3800 जवानों की भी ड्यूटी लगा रखी है. यह शनिवार से अलग-अलग घाटों पर शिफ्टवार 24 घंटे ड्यूटी देंगे. एसएसपी ने मीडिया को बताया कि जल यातायात योजना लागू हो चुकी है. जल में स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम हो गए हैं.  

आज से संगम स्टेशन पर प्रवेश बंद

बता दें कि महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा को लेकर शहर के रेलवे स्टेशनों पर रविवार से ही कई तरह की पाबंदियां लागू हो चुकी हैं. यहां दारागंज स्थित प्रयागराज संगम स्टेशन पर 12 से 15 जनवरी तक यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.  इसके अलावा अगर किसी को यहां से चलने वाली ट्रेन में यात्रा करनी है तो उसके लिए प्रयाग स्टेशन जाना होगा. हालांकि, प्रयागराज जंक्शन पर भी सिर्फ सिटी साइड से एंट्री दी जाएगी. इतना ही नहीं  महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर भी अगले 5 दिनाें तक रोक लगा दी गई है. ऐसे में रविवार रात आठ बजे से यह व्यवस्था लागू होगी और 15 जनवरी की रात 8 बजे तक प्रभावी रहेगी. 

यह भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: भाजपा कई सीटों पर साध रही समीकरण, हिंदू वोटर्स को एकजुट करने की कोशिश

रेलवे की यात्रियों से अपील

वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर दिशा के अनुसार कलर कोडेड (लाल, नीला, पीला और हरा) यात्री आश्रयों का निर्माण किया गया है. इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि मुख्य स्नान पर्व से एक दिन पूर्व और दो दिन बाद तक प्रयागराज जंक्शन, सूबेदरागंज, नैनी और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट संबंधित प्रतिबंधों का पालन किया जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी ल‍िस्‍ट की जारी, यहां देखें नाम

UP News Prayagraj UP up news in hindi Prayagraj News in Hindi Latest Prayagraj News in Hindi state news Mahakumbh 2025 state News in Hindi Prayagraj MahaKumbh 2025 prayagraj mahakumbh mela prayagraj mahakumbh date prayagraj mahakumbh kab hai Prayagraj Mahakumbh Mahakumbh 2025 News in Hindi Digital Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment