Delhi Assembly Election 2025: भाजपा कई सीटों पर साध रही समीकरण, हिंदू वोटर्स को एकजुट करने की कोशिश

भाजपा ने 29 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस दौरान सभी समीकरणों का ख्याल रखा गया है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bjp fight with aap and congress

bjp (social media)

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने 29 सीटों पर प्रत्याशियों की दूसरी सूची को जारी कर दी है. पार्टी अभी तक कुल 58 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. उम्मीदवारों के ऐलान में जातिगत समेत कई तरह के समीकरणों का ख्याल रखा गया है. 

Advertisment

बीते 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से भाजपा बाहर रही है. भाजपा ने अभी तक किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को नहीं उतारा है. आप और कांग्रेस ने जिन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा है, ऐसे तीन सीटों पर भाजपा ने हिंदू चेहरे को मौका दिया है.   इस तरह से पार्टी का प्रयास होगा कि हिंदू वोटर्स को अपने पक्ष में किया जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: BJP ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी ल‍िस्‍ट की जारी, यहां देखें नाम

बल्लीमारान से कमल बागड़ी को मिलेगा टिकट 

पुरानी दिल्ली की इस सीट पर भाजपा ने कमल बागड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. ये रामनगर के पार्षद हैं. यहां पर कांग्रेस और आप के मुस्लिम उम्मीदवारों के सामने बागड़ी को उतारा गया है. आम आदमी ने इस सीट पर इमरान हुसैन को टिकट दिया है. 
कांग्रेस के दिग्गज नेता हारुन यूसुफ पर दांव लगाया है. यहां पर दोनों मुस्लिम उम्मीदवार काफी मजबूत बताए जा रहे हैं. इन दोनों की फाइट का फायदा बागड़ी को हो सकता है. 

सीलमपुर में भी यहीं समीकरण 

सीलमपुर में भी मुस्लिम वोटर्स हार जीत को तय करते हैं. यहां से अभी तक सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिलती रही है. भाजपा ने यहां से अनिल गौड़ को टिकट दिया है. अनिल गौड़ मौजपुर से निगम के पार्षद हैं. यहां पर आप ने चौधरी जुबैर अहमद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से आए अब्दुल रहता को चुनावी मैदान में उतारा है. 

मटिया महल में ये हैं उम्मीदवार 

मटिया महल दिल्ली की एक मुस्लिम बहुल सीट है. यहां पर भाजपा ने दिल्ली गेट से पूर्व पार्षद और युवा नेता दीप्ति इंदौरा पर भरोसा व्यक्त किया है. वहीं इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने शोएब इकबाल  को मौका दिया. वहीं कांग्रेस ने असीम अहमद खान को टिकट दिया गया है. 

newsnation BJP Congress bjp aap Delhi election Newsnationlatestnews AAP Win Delhi Election 2015 Delhi Elections
      
      
Advertisment