/newsnation/media/media_files/2025/03/29/t7yvwmRpf9G2MMbcecAj.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Prayagraj Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडियन एयर फोर्स के चीफ वर्क इंजीनियर एसएन मिश्रा की हत्या का मामला सामने आया है. यह घटना पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बम्हरौली इलाके में स्थित वायुसेना कॉलोनी की है. अज्ञात हमलावर ने देर रात घर में सोए हुए इंजीनियर को खिड़की से गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. इस हत्या से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा ने मीडिया को बताया कि वह स्वयं और डीसीपी सिटी मौके पर पहुंचे और साक्ष्य संकलित किए गए. प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस घटना में एक ही व्यक्ति शामिल था, जिसने वारदात को अंजाम दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना एयरफोर्स परिसर के अंदर हुई है, इसलिए सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है. इसके अलावा, आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. एक फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दीवार पर चढ़ते और कंटीले तार काटते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस इस व्यक्ति की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की दिशा में काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: 20 दिन बाद फिर से खुला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, शुरू हुआ ट्रेनों का संचालन
सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल
यह घटना वायुसेना परिसर में हुई है, जिससे सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और हर संभव जांच की जा रही है. स्थानीय प्रशासन और वायुसेना के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का निर्णय लिया है. आम नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों के लिए यह घटना एक चेतावनी के रूप में देखी जा रही है कि सतर्कता और निगरानी को और अधिक मजबूत किया जाए. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है, जिससे अपराधी को पकड़ने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Prayagraj Murder Case: पूत बना कपूत, नाबालिग बेटे ने ली पिता की जान, रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us