प्रॉपर्टी के लालच में हैवान बने बेटे, मां-बाप का गला घोंट जिंदा जलाया और फिर...

पोस्टमॉर्टम में मालूम चला कि दंपति की गला घोंटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके शवों में आग लगा दी गई थी.

पोस्टमॉर्टम में मालूम चला कि दंपति की गला घोंटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके शवों में आग लगा दी गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
शादी के 8 साल बाद भी नहीं बनी मां, तांत्रिक के कहने पर दी मासूम की बलि

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

उत्तर प्रदेश के बदायूं से माता-पिता की हत्या का एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदायूं के संजरपुर गुलाल गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपति को उनके बेटों ने न सिर्फ बेहरमी से मार डाला बल्कि इसे एक हादसे का रूप देने के लिए उनके शवों को भी जला दिया. हालांकि, कलयुगी बेटों का मास्टर प्लान धरा का धरा रह गया और उन्हें पुलिस ने बुजुर्ग दंपति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें- महिला की हत्या कर भाग रहा शख्स भीड़ के हत्थे चढ़ा, फिर मिली 'सजा-ए-मौत'

पुलिस ने बताया कि दोनों बेटों ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने बुजुर्ग माता-पिता की हत्या की. राजेंद्र (61) और उनकी पत्नी राजवती (57) जो बदायूं स्थित अपने घर में ही रहते थे. राजेंद्र और राजवती के शव 15 दिसंबर को उनके घर में बुरी तरह से जले हुए पाए गए थे. दंपति के चार बेटे थे लेकिन कोई भी उनके साथ नहीं रहता था.

ये भी पढ़ें- 5 साल की बच्ची का गला घोंटकर किया था रेप, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग दंपति के दो बेटे दिल्ली में काम करते हैं, जबकि बाकी के दो बेटे बदायूं में ही रहते हैं. परिवार के पास गांव में एक घर के अलावा करीब 10 एकड़ खेत भी था. पुलिस ने मामले को लेकर पूछताछ शुरू की तो हैवान बेटों ने दावा किया था कि सोने के दौरान कंबल में आग लग गई थी, जिसकी वजह से उनके माता-पिता जिंदा जल गए थे.

ये भी पढ़ें- बंगाल: BJP सांसद सौमित्र खान की पत्नी ने जॉइन की TMC, पति ने भेजा तलाक का नोटिस

हालांकि, पोस्टमॉर्टम में मालूम चला कि दंपति की गला घोंटने से मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके शवों में आग लगा दी गई थी. एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा, "पोस्टमॉर्टम के बाद हमने एक निगरानी टीम तैनात की और संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. हमें पता चला कि दोनों बेटों विक्रम और सुमित का अपने पिता के साथ झगड़ा हुआ था क्योंकि पिता ने अपनी संपत्ति बेचने और उन्हें हिस्सा देने से मना कर दिया था."

एसएसपी ने बताया कि विक्रम और सुमित से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. दोनों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत गायब करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Double Murder Budaun news Budaun Murder Uttar Pradesh uttar-pradesh-news
Advertisment