PM Yashasvi Yojana: यूपी के मेधावी पिछड़ा वर्ग छात्रों को मिलेगी उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता, 15 नवंबर तक आवेदन करने का मौका

उत्तर प्रदेश में पीएम यशस्वी योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. पात्र छात्र 15 नवंबर 2025 तक एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में पीएम यशस्वी योजना के तहत पिछड़ा वर्ग के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी. पात्र छात्र 15 नवंबर 2025 तक एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
up cm yogi adityanath

up cm yogi adityanath Photograph: (ANI)

उत्तर प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी टॉप क्लास एजुकेशन योजना (PM Yashasvi Top Class Education Yojana) के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के पिछड़ा वर्ग के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहायता प्रदान करना है.

Advertisment

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विनीत कुमार तिवारी ने बताया कि पात्र छात्र 15 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से आवेदन करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों और प्रबंधन समितियों को छात्रों को इस योजना की जानकारी देने और आवेदन करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

इसी प्रकार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जयनाथ गुप्ता ने बताया कि यह योजना भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित है. योजना के तहत कक्षा 9 और कक्षा 12 में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EBC) और विमुक्त जनजातियों (DNT) के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि आवेदन केवल उसी विद्यालय के विद्यार्थी कर सकेंगे जिसका शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम (100% result) रहा हो. विद्यालय स्तर पर आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 तय की गई है.

किन विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ?

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए या उससे कम है. आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर छात्र या अभिभावक सीधे जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से संपर्क कर सकते हैं.

यह योजना मेधावी छात्रों को आर्थिक बाधाओं से मुक्त कर उन्हें उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का सराहनीय कदम है.

यह भी पढ़ें- केवल 8 लाख रुपए में खरीद लें घर, सरकार दे रही 15 फीसदी डिस्काउंट के साथ सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें- CM Awas Yojana Update: यूपी में सीएम आवास योजना में सिर्फ इन लोगों को मिलेगी घर की ‘गारंटी'

UP News Latest UP News in Hindi uttar pradesh news today up news hindi Uttar Pradesh news hindi PM Yashasvi Yojana PM Yashasvi Top Class Education Yojana
Advertisment