केवल 8 लाख रुपए में खरीद लें घर, सरकार दे रही 15 फीसदी डिस्काउंट के साथ सुनहरा मौका

UPAVP Scheme: अपने घर का सपना हर कोई देखता है. लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो ड्रीम हाउस ले पाते हैं. लेकिन अब चिंता की बात नहीं है क्योंकि सरकार खुद ऐसे लोगों के सपने पूरे कर रही है.

UPAVP Scheme: अपने घर का सपना हर कोई देखता है. लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो ड्रीम हाउस ले पाते हैं. लेकिन अब चिंता की बात नहीं है क्योंकि सरकार खुद ऐसे लोगों के सपने पूरे कर रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
UP Government Scheme Flat

UPAVP Scheme: अपने घर का सपना हर कोई देखता है. लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जो ड्रीम हाउस ले पाते हैं. लेकिन अब चिंता की बात नहीं है क्योंकि सरकार खुद ऐसे लोगों के सपने पूरे कर रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी ऐसे लोगों के लिए खास योजना शुरू की है. इसके तहत लोग महज 8 लाख रुपए में ही अपने आशियाने का सपना पूरा कर सकेंगे.  अगर आप उत्तर प्रदेश में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड (UPAVP) ने एक नई आवासीय स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत राज्य के आठ प्रमुख शहरों में किफायती और लग्ज़री दोनों तरह के 1 BHK, 2 BHK, 3 BHK और 4 BHK फ्लैट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. 

Advertisment

किन शहरों में मिलेंगे फ्लैट?

इस योजना के तहत लखनऊ, गाजियाबाद, कानपुर, आगरा, सुल्तानपुर, मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद में फ्लैटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. फ्लैटों का एरिया 28.20 वर्ग मीटर से लेकर 253.63 वर्ग मीटर तक है, यानी खरीदार अपनी ज़रूरत और बजट के हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं. इन फ्लैटों की कीमतें 8.62 लाख रुपए से शुरू होकर 1.69 करोड़ रुपए तक जाती हैं. 

मेरठ में सबसे सस्ते फ्लैट

मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन क्षेत्र में UPAVP ने सबसे सस्ते फ्लैट लॉन्च किए हैं. यहां 1 BHK फ्लैट की शुरुआती कीमत केवल 8.62 लाख रुपए है और इसका आकार 32.95 वर्ग मीटर है.  इन फ्लैटों की कुल संख्या 676 रखी गई है.  वहीं, 2 BHK फ्लैटों की कुल संख्या 647 है, जिनकी कीमत 18.89 लाख रुपए से 40.97 लाख रुपए तक है.  इनका आकार 57.84 वर्ग मीटर से 99.84 वर्ग मीटर तक है. 

भुगतान पर मिलेगी भारी छूट

- इस स्कीम की सबसे खास बात है कि खरीदारों को तुरंत भुगतान पर बड़ा फायदा मिलेगा

- अगर खरीदार 60 दिनों के भीतर पूरी राशि का भुगतान करते हैं, तो उन्हें 15% की छूट दी जाएगी

- वहीं, 61 से 90 दिनों के भीतर भुगतान करने पर 10% की छूट मिलेगी.

इस तरह, जो लोग जल्द भुगतान करते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन बचत का अवसर है. 

‘पहले आओ, पहले पाओ’ के तहत ही मिलेंगे घर 

यूपी हाउसिंग बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के तहत 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा. ऐसे में जो खरीदार पहले बुकिंग करेंगे, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. इसलिए इच्छुक लोग ज्यादा देर न करें, क्योंकि सीमित फ्लैटों की वजह से अवसर जल्दी खत्म हो सकता है. फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग 30 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और यह 31 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी.

जानकारी और संपर्क विवरण

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक लोग टोल-फ्री नंबर 1800-180-5333 पर कॉल कर सकते हैं.
इसके अलावा, 0522-2236803 नंबर पर भी सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक (छुट्टी छोड़कर) जानकारी ली जा सकती है.

य़ह भी पढ़ें - UP News: पूर्वांचल में 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद, सरकार ने बढ़ाया समर्थन मूल्य, करवा लें रजिस्ट्रेशन

UP Government Scheme up government schemes list UPAVP flats UPAVP Scheme
Advertisment