UP News: पूर्वांचल में 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद, सरकार ने बढ़ाया समर्थन मूल्य, करवा लें रजिस्ट्रेशन

Lucknow: पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज संभागों में भी 1 नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी.

Lucknow: पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज संभागों में भी 1 नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM yogi adityanath paddy procurement

CM yogi adityanath Photograph: (social)

UP News: उत्तर प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान की सरकारी खरीद 1 नवंबर से शुरू हो जाएगी, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. इस दौरान लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव जनपदों में भी खरीद की प्रक्रिया संचालित की जाएगी. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी व सीतापुर जिलों में 1 अक्टूबर से ही धान खरीद जारी है.

Advertisment

ये है सरकार का लक्ष्य

डबल इंजन सरकार ने इस बार किसानों को राहत देते हुए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि की है. अब कॉमन किस्म के धान का समर्थन मूल्य ₹2369 प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का मूल्य ₹2389 प्रति क्विंटल तय किया गया है. सरकार का लक्ष्य है कि हर योग्य किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य समय पर मिल सके.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज संभागों में भी 1 नवंबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी के साथ लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में भी खरीद केंद्रों पर गतिविधियां तेज हो जाएंगी.

2 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण

सरकार की नीतियों पर भरोसा जताते हुए अब तक दो महीने में 2.17 लाख से अधिक किसानों ने अपनी फसल बिक्री के लिए पंजीकरण करा लिया है. इनमें से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 हजार से अधिक किसानों से अब तक लगभग 1.06 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है. राज्य में अब तक 3920 क्रय केंद्र खोले जा चुके हैं ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो.

48 घंटे के भीतर करना होगा भुगतान

धान बेचने के लिए किसानों का UP KISAN MITRA ऐप या वेबसाइट fcs.up.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है. केवल पंजीकृत किसानों से ही खरीद की जाएगी. किसी भी जानकारी या सहायता के लिए किसान टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 पर संपर्क कर सकते हैं. योगी सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जाए, ताकि उन्हें अपनी मेहनत का उचित लाभ तुरंत मिल सके.

यह भी पढ़ें: UP News: बिहार के लोगों को छह और 11 नवंबर को मिलेगा अवकाश, मतदान देने की छूट

यह भी पढ़ें: UP: 'सिख गुरुओं का योगदान भारत की सनातन परंपरा में अविस्मरणीय', लखनऊ में बोले सीएम योगी

Paddy procurement Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath UP News state news state News in Hindi
Advertisment