UP News: बिहार के लोगों को छह और 11 नवंबर को मिलेगा अवकाश, मतदान देने की छूट

यूपी में हजारों की संख्या में बिहार के लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हुए हैं.  राज्य सरकार की ओर से सवैतनिक अवकाश की इजाजत देने से वह मतदान अधिक हो सकेगा.

यूपी में हजारों की संख्या में बिहार के लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हुए हैं.  राज्य सरकार की ओर से सवैतनिक अवकाश की इजाजत देने से वह मतदान अधिक हो सकेगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
CM Yogi in Danapur

सीएम योगी Photograph: (X@myogiadityanath)

यूपी सरकार ने मूल रूप से बिहार निवासी राज्य कर्मियों और दैनिक श्रमिकों को बड़ी राहत दी है. उन्हें मतदान करने जाने के लिए सवैतनिक अवकाश की मंजूरी मिली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से अनुरोध किए जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ये आदेश  जारी किया है. आपको बता दें​ कि बिहार में आगामी 6 और 11 नवंबर को मतदान किया जाना है. यूपी में हजारों की संख्या में बिहार के लोग सरकारी नौकरी से जुड़े हुए हैं.  राज्य सरकार की ओर से सवैतनिक अवकाश की इजाजत देने से वह मतदान अधिक हो सकेगा. 

Advertisment

बिहार में तीन जनसभाओं में योगी 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करने वाले हैं. शुक्रवार को उन्होंने बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित किया. सीएम ने सिवान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में पहली जनसभा की. इसके बाद वैशाली जिले की लालगंज में एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. भोजपुर के गड़हनी की अगियांव विधानसभा सीट पर एनडीए के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की. 

दो चरणों में मतदान 

आपको बता दें कि बिहार में दो चरणों में मतदान होने वाले हैं. छह नवंबर को पहला चरण  है. वहीं दूसर चरण 11 नवंबर को है. 14 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. बिहार में  विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में कुल 1314 प्रत्याशियों के बीच से 121 प्रतिनिधियों का चुनाव होना है. वहीं दूसरे चरण में 1302 प्रत्याशियों में से 122 प्रतिनिधि निर्वाचित होंगे. पहले चरण में कुल 37513302 मतदाता तो दूसरे चरण में 37013556 मतदाता अपने वोट देंगे. 

चुनाव आयोग की ओर से जारी पहले चरण में क्षेत्रफल के तहत सबसे छोटा 16.239 वर्ग किलोमीटर वाला बांकीपुर विधानसभा है. वहीं सबसे बड़ा 624.751 वर्ग किमी वाला सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र माना गया है. छोटा विधानसभा क्षेत्र बरबीघा है. यहां पर 231998 मतदाता हैं.

bihar-election Bihar Election 2025 CM Yogi
Advertisment