/newsnation/media/media_files/2025/09/17/pm-modi-2025-09-17-11-51-30.jpg)
pm modi Photograph: (social media)
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी शुक्रवार यानि 7 नवंबर की शाम करीब पांच बजे दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर आने वाले हैं. यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम समेत अन्य लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से बरेका जाने वाले हैं. यहां 8 नवंबर को पीएम मोदी बनारस स्टेशन से देश को 4 वंदे भारत का तोहफा देंगे. इनमें ने एक खास ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के बीच होगी. यहां पर काशीवासियों और पूर्वांचल के लिए बड़ा उपहार माना जा रहा है.
हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी इस ट्रेन को ट्रेन को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ लखनऊ से सहारनपुर, फिरोजपुर से दिल्ली और एर्नाकुलम से बेंगलुरु जाने वाले अन्य स्थानों से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेनों के लोर्कापण के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहने वाले हैं. इस बीच पीएम मोदी बनारस रेलवे स्टेशन पर लोगों से बातचीत भी करेंगे.
पीएम मोदी कई जगहों पर जाएंगे
इस बीच पीएम मोदी कई जगहों पर जाएंगे। पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ता संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता के पास, बरेका एफसीआई गोदाम, बरेगा गेट के करीब जाएंगे। यहां पर उनका स्वागत होगा। पीएम मोदी वाराणसी में 3200 प्रबुद्धजनों से संवाद करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रों के विशेषज्ञ आएंगे।
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-यूपी में बारिश तो जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट, जानें कहां कैसे रहेगा मौसम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us