Weather Update: दिल्ली-यूपी में बारिश तो जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट, जानें कहां कैसे रहेगा मौसम

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिरने लगा है. जिसके चलते लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है.

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से गिरने लगा है. जिसके चलते लोगों को अब ठंड का एहसास होने लगा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weather Update Today

उत्तर भारत में बढ़ने लगा ठंड का सितम Photograph: (Social Media)

Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का सितम बढ़ने लगा है. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज भी बदलने लगा है. जिसके चलते कहां बारिश तो कहां बर्फबारी हो रही है. वहीं दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे लोग ठंड से कांपने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पहाड़ों पर बर्फबारी तो दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम तेजी से बदलने वाला है.

Advertisment

यूपी समेत इन राज्यों में बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शुक्रवार (7 नवंबर) को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ कहीं-कहीं बारिश होने  की आशंका है. वहीं दक्षिणी और पूर्वोत्तर के राज्यों में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

वहीं राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और दिनभर बादलों की आवाजाही होती रहेगी. इस दौरान इससे पहले दिल्ली में कहीं भी बारिश नहीं हुई. जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 202 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में रहा. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में आसमान में हल्के बारिश देखने को मिल सकते हैं, इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं तेज हवाओं के चलते दिल्ली एनसीआर में लोगों को ठंड का एहसास होने लगेगा. वहीं वायु प्रदूषण से राहत मिलने की भी उम्मीद है.

पहाड़ों पर होने लगी बर्फबारी

उधर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के असर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने लगी है. वहीं रोहतांग, बारालाचा और कुंजुम दर्रे में बर्फबारी होने की वजह से पूरी तरह से जम गए हैं. उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं.

दक्षिण के राज्यों में बारिश का अलर्ट

वहीं दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के सात जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश का अनुमान है. इस बीच चेन्नई मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) के मुताबिक, मयिलादुथुराई, पेरम्बलुर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, अरियालुर और तिरुचिरापल्ली जिलों में आज भी भारी बारिश का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election: रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग से बदलेगा सियासी समीकरण, क्या इस बार इतिहास खुद को दोहराएगा?

ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: क्यों बिहार में हुई बंपर वोटिंग, SIR, 10 हजार या फिर परिवर्तन के संकेत?

Weather Update
Advertisment