/newsnation/media/media_files/2025/07/25/crime-news-2025-07-25-04-35-58.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव पटनिया निवासी 27 वर्षीय आदेश सिंह की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. आदेश का शव रविवार सुबह बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव मनपुरा में पेड़ पर फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ये है आरोप
आदेश के परिजनों ने पड़ोसी गांव कपूरपुर के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिवार का कहना है कि आदेश को पहले बेरहमी से पीटा गया और बाद में हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया गया. मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे का कपूरपुर गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था. शनिवार रात वह प्रेमिका के बुलाने पर वहां गया था, जहां लड़की के घरवालों ने उसे पकड़ लिया.
पिटाई के वीडियो हो रहे वायरल
इसी बीच आदेश की पिटाई के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वह जमीन पर बेसुध पड़ा दिखाई दे रहा है और उसकी नाक से खून निकलता नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ लोग उस पर डंडों से वार करते दिख रहे हैं. इन वीडियो ने मामले को और अधिक रहस्यमय बना दिया है.
परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के घरवालों ने ही आदेश की हत्या की है. उन्होंने पुलिस से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, फरीदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि युवक को पिटाई के बाद या तो शर्मिंदगी में आत्महत्या करनी पड़ी, या फिर उसने डर के चलते यह कदम उठाया. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा. वहीं इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
यह भी पढ़ें: Crime News: चौकीदार के बच्चे को किडनैप कर मांगी थी 25 लाख की फिरौती, नहीं दे सका परिवार तो कर दी हत्या
यह भी पढ़ें: Crime News: बंगाल में एक और मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सहयोगी हिरासत में, डिनर के लिए निकली थी महिला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us