स‍िर्फ 5 मिनट में बन जाएगा पंचाग, वाराणसी के BHU ने कर द‍िया कुछ ऐसा

ज्‍योत‍िष की सटीक गणना और काफी समय लगता है लेक‍िन वाराणसी के बनारस ह‍िंदू व‍िश्‍वव‍िद्यालय ने इसे बेहद सरल बनाते हुए स‍िर्फ 5 म‍िनट में बनाने की व्‍यवस्‍था कर दी है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
panchang will be prepared in just 5 minutes

स‍िर्फ 5 मिनट में बन जाएगा पंचाग, वाराणसी के BHU ने कर द‍िया कुछ ऐसा Photograph: (social media )

जब क‍िसी को पंचाग बनाना होता है तो उसके ल‍िए ज्‍योत‍िष की सटीक गणना और काफी समय लगता है लेक‍िन वाराणसी के बनारस ह‍िंदू व‍िश्‍वव‍िद्यालय ने इसे बेहद सरल बनाते हुए स‍िर्फ 5 म‍िनट में बनाने की व्‍यवस्‍था कर दी है. इसके बाद अब पंचांग महीनों की जगह कुछ ही म‍िनट में बन जाएगा. इससे सभी को काफी फायदा होने वाला है.

Advertisment

दरअसल, बीएचयू में ज्योतिष के सूर्य सिद्धांत की पढ़ाई अब आसान होगी. ज्योतिष विभाग में गणित के मानों की तीव्र गणना के लिए सॉफ्टवेयर का लोकार्पण किया गया है. महीनों में बनने वाला पंचांग अब पांच मिनट में बन सकेगा. शास्त्री और आचार्य से लेकर पीएचडी करने वाले शोधार्थियों को सहूलियत देने के लिए ये कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बार‍िश'

सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन कहीं से भी काम 

इस सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन कहीं से भी काम किया जा सकता है. गूगल पर ‘सूर्य सिद्धांत डॉट इन’ पर क्लिक कर कोई भी छात्र-छात्रा या प्रोफेसर अपना शोध कार्य कर सकते हैं. कई वर्षों तक के ग्रहों के रहस्य के बारे में पता कर सकेंगे. इसके बारे में प्रोफेसर सुभाष पांडेय से  न्यूज स्टेट संवादाता सुशांत मुखर्जी ने बात की. प्रोफेसर सुभाष पांडेय ने इस बारे में कई ऐसी जानकारी दीं जो इस काम को काफी आसान कर देने वाली हैं और ज्‍योत‍िष के क्षेत्र में इससे बड़ा बदलाव आने की संभावना जताई.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh : अमृत स्नान पर अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, तुर्की की मुस्लिम महिला बोली- आज सुकून मिला

क‍िसी भी वर्ष का पंचांग बनाना आसान 

बीएचयू में ज्‍योत‍िष व‍िभाग के प्रोफेसर विनय पांडेय ने बताया क‍ि क‍िसी भी वर्ष का पंचांग बनाना हो, तिथियों की शुद्धि और ग्रहों की चाल, गति और स्थितियों का पता लगाने के लिए जो भी गणित सूत्रों का इस्तेमाल किया जाता है, उन सबका आकलन पांच मिनट में लैपटॉप में किया जा सकता है. सृष्टि निर्माण से लेकर आगामी कई वर्षों की भविष्यवाणी में इस्तेमाल होने वाले गणितीय मान को आसानी से ज्ञात किया जा सकता है. 

state news BHU UP News panchang Latest UP News in Hindi up news in hindi hindi Uttar Pradesh up news in hindi varanasi state News in Hindi State News Hindi
      
Advertisment