Mahakumbh : अमृत स्नान पर अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, तुर्की की मुस्लिम महिला बोली- आज सुकून मिला

Mahakumbh First Amrit Snan: प्रयागराज महाकुंभ का आज दूसरा दिन है. मकर संक्रांति के अवसर पर आज महाकुंभ का पहला अमृत स्नान है. सुबह 10 बजे तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Prayagraj Mahakumbh First Amrit snan today Makar Sankranti Har Har Mahadev see photos and video

Mahakumbh First Amrit Snan

Mahakumbh First Amrit Snan: महाकुंभ का आज दूसरा दिन है. महाकुंभ का पहला अमृत स्नान सुबह 6.15 बजे शुरू हुआ. मकर संक्रांति के अवसर पर 2000 नागा साधुओं ने सबसे पहले मां गंगा में डुबकी लगाई. उन्होंने हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू धारण किया हुआ था. पूरा शरीर भस्म और भभूत से रमा हुआ था. हर-हर महादेव का उद्घोष करते हुए सभी नागा बाबाओं ने आस्था की डुबकी लगाई. 

Advertisment

सरकार के मुताबित, सुबह 10 बजे तक 1 करोड़ 38 लाख श्रद्धालुओं ने मां गंगा में डुबकी लगाई.  तुर्किये से आई एक मुस्लिम महिला पिनार ने कहा- महाकुंभ में स्नान किया. दोस्तों से महाकुंभ के बारे में बहुत कुछ सुना था. महाकुंभ के लिए भारत आई थी. महाकुंभ देखकर बहुत अच्छा लगा. बरसों पुरानी इच्छा पूरी हो गई. आज सुकून मिला.

Mahakumbh First Amrit Snan: दूर-दूर तक श्रद्धालुओं का मेला

संगम क्षेत्र में रात दो बजे से ही श्रद्धालुओं से भर गया था. रात दो ही बजे संगम क्षेत्र फुल हो गया था. देश-दुनिया से श्रद्धालु यहां आए हैं. साधु-संतों का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु उत्सुक हैं. संगम जाने वाले रास्तों में दूर-दूर तक सिर्फ और सिर्फ लाखों-करोड़ों श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे हैं. 

Mahakumbh First Amrit Snan: सबसे पहले पंचायती निर्वाणी अखाड़े के संत करेंगे स्नान

बता दें, महाकुंभ के अमृत स्नान के लिए सबसे पहले पंचायती निर्वाणी अखाड़े के साधु स्नान के लिए निकले. पंचायती निर्वाणी अखाड़े के बाद एक-एक करके सभी 13 अखाड़ों के संतों ने मां गंगा में डुबकी लगाई. हर अखाड़े को 30 से 40 मिनट का समय दिया गया है. साधुओं का अमृत स्नान देखने के लिए संगम पर 20 लाख श्रद्धालु मौजूद थे.

Mahakumbh First Amrit Snan: 60 हजार पुलिसकर्मी-पैरामिलिट्री जवान तैनात

दुनिया भर के मीडिया हाउस ने महाकुंभ में पड़ाव डाल दिया है. प्रयागराज में भारी भीड़ है, जिस वजह से लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर को बंद कर दिया गया है. भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 60 हजार पुुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं. भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन ने प्रयागराज में वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

Mahakumbh First Amrit Snan: यति नरसिंहानंद के कैंप के बाहर मिला अयूब नाम का शख्स

प्रयागराज में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. पुलिस ने यति नरसिंहानंद के कैंप के बाहर अयूब नाम के एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है. वह आयुष नाम बताकर मेले में पहुंचा था. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है. 

 

 

      
Advertisment